आधारभूत ढांचा तैयार करने आईएफसी के साथ करार उपयुक्त होगा - फडणवीस
उपयुक्त आधारभूत ढांचा तैयार करने आईएफसी के साथ करार उपयुक्त होगा - फडणवीस
डिजिटल डेस्क, मुंबई। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि विश्व स्तर का आधारभूत ढांचा तैयार करने के लिए अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम (आईएफसी) के लिए साथ हुई भागीदारी उपयुक्त साबित होगी। मंगलवार को उपमुख्यमंत्री ने राज्य सरकार और विश्व बैंक समूह के सदस्य आईएफसी के साथ हुए करार के बाद ये बातें कही हैं। राज्य सरकार और आईएफसी के बीच निजी वित्त आपूर्ति व्यवस्था तैयार करने के लिए यह करार हुआ है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जीडीपी के अनुसार महाराष्ट्र देश में सबसे बड़ा राज्य है। देश के उत्पादन में सबसे ज्यादा योगदान महाराष्ट्र का है। इस करार से साल 2029 तक महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर का बनाने के लक्ष्य को गति मिल सकेगी। आईएफसी के साथ तीन प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग के लिए किया गया है। इससे सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) परियोजना द्वारा निजी पूंजी जुटाने, ऊर्जा, पारेषण, वितरण, सड़क, हवाई अड्डा, शहरी परिवहन और औद्योगिक पार्क जैसे क्षेत्र में क्रांतिकारी बदला होगा।
उपमुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर लगाया मी सावरकर का प्रोफाइल
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बाद उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोशल मीडिया का प्रोफाइल फोटो बदल दिया है। उपमुख्यमंत्री ने ट्वीट पर वीर सावरकर की तस्वीर लगाई है, जिसमें मी सावरकर लिखा है। दूसरी ओर प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा और शिवसेना (शिंदे गुट) ने 30 मार्च से राज्य में सावरकर गौरव यात्रा शुरू करने की घोषणा की है।