ओपीडी के बाहर सैंपल लेते हुए एजेंट पकड़ाया, अधिष्ठाता के सुझाव पर अधिकारी रख रहे पैनी निगाह
सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ओपीडी के बाहर सैंपल लेते हुए एजेंट पकड़ाया, अधिष्ठाता के सुझाव पर अधिकारी रख रहे पैनी निगाह
डिजिटल डेस्क, नागपुर। मेडिकल और उससे जुड़े सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में शहर सहित अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में मरीज आते हैं। इसका फायदा उठाकर यहां कई बाहरी निजी लैब के एजेंट भी पहुंच जाते हैं और अस्पताल में जांच के लिए सैंपल लेकर अधिक मूल्य वसूलते हैं। ऐसा ही एक एजेंट सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में पकड़ा गया। उसे अजनी पुलिस के हवाले किया गया। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल में 23 विभाग हैं। यहां मरीजों काे इलाज की सुविधा और इनवेस्टिगेशन के लिए जांच की सुविधा मिलती है। इसी तरह सुपर स्पेशलिटी में 6 विभाग हैं। यहां भी लगभग सभी सुविधाएं मिलती हैं। सामान्यत: मरीज के इलाज में खून की कई तरह की जांच और अन्य जांच कराने की सलाह दी जाती है। लगभग सभी जांच अस्पताल में हो जाती हैं। कुछ जांच के लिए मरीजों को निजी लैब में जाना पड़ता है। मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण जांच के लिए इंतजार भी करना पड़ता है। ऐसे में निजी लैब के एजेंट अस्पताल में घूमते रहते हैं। यह ज्यादातर ओपीडी और वार्ड के बाहर चक्कर लगाते रहते हैं। यदि किसी मरीज को डॉक्टर खून की जांच के लिए बोलते हैं, तो यह तुरंत मरीज के पास पहुंच जाते हैं। वहीं पर सैंपल ले लेते हैं और जांच के लिए अधिक रुपए मांगते हैं। ऐसे निजी एजेंटों की इन गतिविधियों पर अधिष्ठाता डॉ. सुधीर गुप्ता के सुझाव पर अधिकारी पैनी निगाह रखे हुए हैं। घटना वाले दिन ओपीडी के बाहर निजी लैब की एक महिला तकनीशियन को भी सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा। महिला को अधिकारियों को सौंपा गया। इस महिला को अजनी पुलिस के हवाले किया गया है।