जनपद सीईओ द्वारा एक माह में मार्ग बनाने के आश्वासन के बाद माने प्रदर्शनकारी
कीचड़ से सनी सड़क - दुकानदारों ने किया धरना प्रदर्शन जनपद सीईओ द्वारा एक माह में मार्ग बनाने के आश्वासन के बाद माने प्रदर्शनकारी
डिजिटल डेस्क दमोह । हटा विकासखंड की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत में सड़क मार्ग बदहाल होने पर आक्रोशित व्यापारियों एवं ग्रामीणों ने गुरुवार को अपनी दुकाने बंद कर धरना प्रदर्शन किया। सुबह 8 बजे से शुरू हुआ प्रदर्शन दोपहर 1 बजे जनपद हटा सीईओ के एक माह में मार्ग बनाने के आश्वासन पर प्रदर्शन कारी शांत हुए और धरना प्रदर्शन समाप्त किया।मार्ग की बदहाल स्थिति को लेकर इसके पहले भी ग्रामीण पुलिस थाने को घेराव कर ज्ञापन दे चुके थे। फिर बुधवार को हटा आकर सीईओ को ज्ञापन देते हुए धरना प्रदर्शन कर आंदोलन की चेतावनी दी थी।
गुरुवार को सुबह 8 मडिय़ादो साप्ताहिक बाजार में आए सभी सब्जी दुकानदारों ने अपनी दुकाने बंद कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। खबर लगते ही मडिय़ादो थाना प्रभारी विक्रम सिंह दांगी सहित पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंच गया। सुबह करीब 11 बजे जनपद हटा सीईओ ब्रतेश जैन भी स्टाफ के साथ मौके पर पहुंच गए और प्रदर्शनकारियों को समझाइश देकर प्रदर्शन समाप्त करने कहा लेकिन सभी अपनी मांग पर अड़े रहे। काफी देर तक उनमें बातचीत जारी रही। फिर प्रदर्शनकारियों की समस्या सुनकर सीईओ ने ग्राम के जर्जर मार्गों का जायजा लिया और एक माह में मार्ग बनाने का आश्वासन देकर धरना प्रदर्शन समाप्त कराया। सब्जी विक्रेता रितिक दाहिया ने बताया कि उनके वार्ड के लोग कई साल से जर्जर मार्ग से परेशान है। पिछने दो-तीन सालों से मार्ग को बनाने की मांग करते आ रहे लेकिन पंचायत से लेकर विभागीय अफसर सिर्फ आश्वासन ही दे रहे हैं। इसके पहले थी थाने का घेराव किया था फिर हटा जाकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था। फिर भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। अब फिर आश्वासन मिला है। यदि मार्ग नहीं बनता है तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा। वहीं अन्य दुकानदारों ने कहा बारिश में पंचायत के अधिकतर मार्ग बदहाल हो जाते हैं। दो-तीन फुट तक कीचड़ जमा होने से वाहन तो दूर पैदल चलना भी दूभर हो जाता है। सीईओ हटा जैन ने कहा प्रदर्शनकारियों की समस्या को सुना गया है। मार्ग की स्थिति का भी जायजा लिया है। जल्द ही मार्ग को बना दिया जाएगा।