29 तक न्यायालयीन कार्य से विरत रहेंगे अधिवक्ता
कटनी 29 तक न्यायालयीन कार्य से विरत रहेंगे अधिवक्ता
डिजिटल डेस्क, कटनी । वियराघवगढ़ में एडीजे कोर्ट स्वीकृति के विरोध में जिला अधिवक्ता संघ के आह्वान पर स्थानीय वकील चार दिन तक न्यायालयीन कार्य से विरत रहे। अब जिला अधिवक्ता संघ ने 29 अगस्त तक न्यायालयीन कार्य से विरत रहने की घोषणा की है। वहीं उच्च न्यायालय जबलपुर के समक्ष धरना, प्रदर्शन की हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से अनुमति मांगी है। जिला अधिवक्ता संघ ने इस आशय का एक ज्ञापन जिला एवं सत्र न्यायाधीश के माध्यम से हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को भेजा है। ज्ञापन में विजयराघवगढ़ तहसील में हायर ज्यूडिशल सर्विस के अतिरिक्त जिला न्यायाधीश की नियम/ प्रक्रिया के विरुद्ध एडीजेलिंक कोर्ट खोलने के आदेश को निरस्त कर वरिष्ठ न्यायाधीश से जांच कराए जाने की भी मांग की है।
और यहां शुरू हुई लिंक कोर्ट
जिला अधिवक्ता संघ के विरोध के बीच 24 अगस्त से विजयराघवगढ़ में एडीजे लिंक कोर्ट का शुभारंभ हो गया। चतुर्थ एडीजे कटनी इरशाद अहमद ने बुधवार को विजयराघवगढ़ में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय के लिंक कोर्ट की विधिवत शुरूआत की। एडीजे श्री अहमद यहां हर माह की 21 से 30 तारीख तक दस दिन विजयराघवगढ़ कोर्ट में प्रकरणों की सुनवाई करेंगे। विजयराघवगढ़ में एडीजे लिंक कोर्ट शुरू होने का स्थानीय अधिवक्ताओं ने स्वागत किया। विजयराघवगढ़ तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजा उरमलिया, सचिव नूर मोहम्मद सिद्धकी ने एडीजे इरशाद अहमद का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। अधिवक्ताओं ने इसे क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि बताते हुए स्थानीय विधायक संजय पाठक का आभार व्यक्त किया।