आदिवासी युवक का अपहरण कर हत्या, यूपी में फेंका अधजला शव

आदिवासी युवक का अपहरण कर हत्या, यूपी में फेंका अधजला शव

Bhaskar Hindi
Update: 2020-12-20 17:53 GMT
आदिवासी युवक का अपहरण कर हत्या, यूपी में फेंका अधजला शव



डिजिटल डेस्क टीकमगढ़।  देहात थाना क्षेत्र के रामनगर में एक आदिवासी युवक का अपहरण कर हत्या का मामला सामने आया है। युवक का अधजला शव यूपी के मोगान और सकरारी गांव के बीच सूखी नहर में 16 दिसंबर को पड़ा मिला था। जिसके शिनाख्त रामनगर से अपहृत युवक के रूप में की गई है। बानपुर थाना पुलिस ने रामनगर निवासी पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है।
मिली जानकारी के अनुसार ललितपुर जिले के थाना बानपुर क्षेत्र के ग्राम मोगान में सूखी नहर में 16 दिसंबर को एक युवक का अधजला शव पड़ा मिला। पुलिस शव के शिनाख्त के प्रयास कर रही थी। इसी दौरान शुक्रवार को टीकमगढ़ देहात थाना पुलिस को मृतक के पिता ने अपने पुत्र के अपहरण की बात कही तो टीआई ने अधजले शव की तस्वीर और उसके हाथ पर बने निशान के बारे में बताया। रामनगर निवासी खडिय़ा आदिवासी ने थाना बानपुर में तहरीर देकर बताया कि उसके पुत्र बिट्टी उर्फ गोविंदी (25) की 15 दिसंबर की शाम को अशोक पाल पुत्र लक्खू से लड़ाई हुई थी। इसके बाद अशोक पाल का भाई घंसू पाल और कन्नू पाल, अंकेश चढ़ार अलग-अलग बाइक से आए, उसके पुत्र को बाइक पर बैठाकर शाम 7.30 बजे अपने साथ ले गए। पीछे से गांव का ही जग्गा यादव उर्फ रविंद्र पुत्र हुकुम यादव भी गया था। गोविंदी को ले जाते हुए उसकी पत्नी अंगूरी और ममता पत्नी बाबू आदिवासी ने देखा था। जब गोविंदी घर नहीं आया तो 17 दिसंबर की सुबह देहात थाना में अपने बेटे बिट्टी उर्फ गोविंदी के लापता होने की शिकायत की। देहात थाना टीआई ने बानपुर थाना क्षेत्र में मिले अधजले शव की फोटो मोबाइल दिखाई। फोटो देखकर ही उसने बेटे की शिनाख्त की। बेटे के दाहिने हाथ की हथेली पर त्रिशूल व ओम का निशान गुदा था, जबकि दूसरे हाथ की कलाई पर अंग्रेजी में बेटे देवम गुदा था। पिता का आरोप है कि गांव के युवकों ने मिलकर बेटे का अपहरण कर 15 दिसंबर की रात हत्या कर दी और उसका शव ग्राम मोगान के हार की सूखी नहर में जलाकर फेंक दिया। बानपुर थाना प्रभारी ने बताया कि पांच आरोपियों के विरुद्ध धारा 145, 302, 201, 364 आईपीसी और एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। अभी कोई गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है। देहात थाना प्रभारी नासिर फारुकी ने बताया कि रामनगर निवासी व्यक्ति बेटे के गुम होने की सूचना देने 18 दिसंबर को आया था। उसे बानपुर थाना क्षेत्र से प्राप्त मैसेज बताया, बानुपर पुलिस को सूचना दी। बानपुर पुलिस शव की शिनाख्त के लिए पूरे परिवार को अपने साथ ले गई थी। इसके बाद जो भी कार्रवाई हुई, वह बानपुर थाना पुलिस द्वारा की गई है।

Tags:    

Similar News