अभिनेता शक्ति कपूर ने  किया फिल्म महोत्सव का शुभारंभ, एक सप्ताह तक टपरा टाकीज में दिखाएंगे फिल्म

अभिनेता शक्ति कपूर ने  किया फिल्म महोत्सव का शुभारंभ, एक सप्ताह तक टपरा टाकीज में दिखाएंगे फिल्म

Bhaskar Hindi
Update: 2020-12-18 10:25 GMT
अभिनेता शक्ति कपूर ने  किया फिल्म महोत्सव का शुभारंभ, एक सप्ताह तक टपरा टाकीज में दिखाएंगे फिल्म

डिजिटल डेस्क खजुराहो । खजुराहो में गुरुवार की शाम अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का शुभारंभ हो गया, लेकिन इसका वर्चुअल शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नहीं किया, जबकि आयोजक राजा बुंदेला ने पिछले दिनों प्रेस कान्फ्रेंस कर इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री के द्वारा किए जाने का दावा किया था। गौरतलब है कि कोरोनाकाल में जिले में ऐसी सभी गतिविधियों, मेलों अथवा आयोजन  पर रोक लगी हुई है, जिनमें लोगों के इकट्ठे होने से संक्रमण फैलने की आशंका हो। ऐसे में खजुराहो में 7 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की औपचारिकता कर सरकारी धन का दुरुपयोग किए जाने के आरोप लग रहे हैं। मुख्यमंत्री द्वारा शुभारंभ नहीं किए जाने को लेकर राजा बुंदेला ने तर्क दिया कि वे कार्यक्रम को लेकर बाहर थे। और खजुराहो का कार्यक्रम भी देरी से प्रारंभ हुआ। 
खजुराहो में छठवें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ गुरुवार को शाम 7.30 बजे हुआ। दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र नागपुर क शिल्पग्राम परिसर में इस आयोजन का शुभारंभ किया गया। समारोह का शुभारंभ अभिनेता शक्ति कपूर की मौजूदगी में चित्रकूट धाम के कामतानाथ प्रमुख महंत मदन दास महाराज, दिगम्बर अखाड़ा रामघाट के महंत दिव्यजीवन दास, बाल्मीकी आश्रम के महंत भरत दास महारा, तोतामुखी हनुमान मंदिर के मोहित दास महाराज द्वारा किया गया। फिल्म महोत्सव के संयोजक फिल्म अभिनेता व प्रयास प्रोडक्शन प्रमुख राजा बुंदेला ने आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर सुष्मिता मुखर्जी सहित अन्य कलाकार मौजूद रहे। कार्यक्रम स्थल पर क्राफ्ट बाजार लगाया गया। शुभारंभ अवसरपर बग्गी से पत्नी सहित पेरू और अर्जेंटीना के राजदूत पहुंचे। फिल्म फेस्टिवल मेें 12 टपरा टाकीजों में फिल्म दिखाने व गांवों में मोबाइल स्क्रीन के सहारे मूवी दिखाने की बात कही गई है।
 

Tags:    

Similar News