हादसा: आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत दो गंभीर रूप से घायल

खेत में दवा डाल रहे थे मजदूर हादसा: आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत दो गंभीर रूप से घायल

Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-12 14:21 GMT
हादसा: आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत दो गंभीर रूप से घायल


डिजिटल डेस्क दमोह/ हटा- गैसाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम भैसा में खेत मे दवाई डाल रहे मजदूरों पर रविवार शाम 4 बजे आकाशीय बिजली गिर गई। हादसे में खेत मे दवाई डाल रहे मजदूर आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। और दो अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें सिविल अस्पताल हटा में दाखिल कराया गया है। भैसा गाँव के सभी मजदूर अजय पटेल के खेत मे दवाई डालने के लिए गए हुए थे। और वह दवाई डाल रहे थे तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरी। बिजली की चपेट में आने से मजदूर राजेश पिता चींटा वर्मन उम्र 22 वर्ष की दर्दनाक मौत हो गई वही मनोज पिता रामे आदिवासी उम्र 20 वर्ष,प्रकाश पिता ठुल्ला आदिवासी उम्र 21 वर्ष खेत में दोनों घायल होकर जमीन पर अचेत हो गए। वही अजय पटेल के द्वारा निजी वाहन से घायलों को सिविल अस्पताल में दाखिल कराया। जहा मजदूरों का उपचार किया जा रहा है। घटनाक्रम की सूचना मिलती है गैसाबाद थाना पुलिस सिविल अस्पताल पहुंची और पंचनामा कार्यवाही के उपरांत शव को पीएम हेतू सिविल अस्पताल भेजा गया है। पुलिस घटना की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर कार्यवाही की जा रही है।

 

 

Tags:    

Similar News