हाईवोल्टेज तार पर चढ़ा युवक, GRP जवानों ने बचाई जान, वीडियो वायरल

हाईवोल्टेज तार पर चढ़ा युवक, GRP जवानों ने बचाई जान, वीडियो वायरल

Bhaskar Hindi
Update: 2019-11-13 04:05 GMT
हाईवोल्टेज तार पर चढ़ा युवक, GRP जवानों ने बचाई जान, वीडियो वायरल

डिजिटल डेस्क, डबरा। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा रेल्वे स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक मंगलवार को रेलवे के हाईवोल्टेज तार पर चढ़ गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) के जवानों ने कड़ी मशक्क्त के बाद युवक को नीचे उतारा। उसे बचाने के लिए बिजली बंद कर दी गई, ताकि तार पर करंट न आ सके। युवक को मानसिक तौर पर विक्षिप्त बताया जा रहा है। इस दौरान करीब एक घंटे तक रेलवे ट्रैक बंद रहा। अब सोशल मीडिया में इस पूरी घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

 

यह घटना मंगलवार सुबह 5 बजे की है। हालांकि इस बात की अब तक कोई जानकारी नहीं है कि वह युवक तारों के बीच कब और कैसे जा पहुंचा। तार में 25 हजार वोल्टेज का करंट था, अर्थिंग न मिलने पर उसे करंट नहीं लगा। घटना की जानकारी मिलते ही ट्रेन के इंजन के जरिए GRP के जवानों ने बिजली बंद कराकर उसे नीचे उतारा। बता दें कि रेलवे का डबरा स्टेशन एक काफी व्यस्त रहने वाला रूट है और इस तमाशे के चलते यहां से आने-जाने वाली बहुत सी ट्रेनों के परिचालन पर करीब एक घंटे तक असर पड़ा।

Tags: