दोपहिया लेकर बार रूम में घुस आया सिरफिरा, एक वकील हुआ घायल
गिरफ्तार दोपहिया लेकर बार रूम में घुस आया सिरफिरा, एक वकील हुआ घायल
डिजिटल डेस्क, वरुड़। मेरी कोई सुनता नहीं औ ना ही मुझे न्याय मिलता ऐसी मंशा के साथ एक युवक दोपहिया लेकर न्यायाधीश को मिलने का अनुरोध करने के लिए कोर्ट के बार रूम में घुस गया। घटना शुक्रवार को दोपहर में 2 बजे के दौरान घटी। इससे वकीलों में खलबली मच गई। युवक को पुलिस के हवाले कर दिया है। जानकारी के मुताबिक घटना में बार रूम में बैठे वकील निरंजन खड़ककर मामूली जख्मी भी हो गए। ऐसे अचानक हुए घटनाक्रम से अदालत परिसर में में हड़कंप मच गया। शुक्रवार को लगातार बारिश शुरू रहने से वकील और अन्य लोगों की संख्या कम रहने के कारण बड़ा अनर्थ टला रहने की बात कही जा रही है। बताया जाता हैं कि वरुड शहर के दीवानी व फौजदारी न्यायालय में सुबह 10.30 बजे से वकील, अटार्नी और नागरिकों का आना- जाना शुरू था। न्यायालय के आदेश के अनुसार पक्षकार को उपस्थिति दर्शाना रहने से न्यायालय परिसर में काफी भीड़ थी। हर दिन की तरह सुबह 11 बजे अदालत का कामकाज शुरू हुआ। न्यायाधीश भी अदालती कार्रवाई में सहभागी होने के लिए न्यायदान कक्ष में पहंुचे। उस समय कुछ वकील बार रूम में बैठे थे। उसमें एड. निरंजन खड़ककर, एड. शांतिभूषण छागाणी और एड. अनिल घाटोले के साथ कुछ अटार्नी भी वहां मौजूद थे। बारिश शुरू रहने से और दोपहर का समय रहने के कारण भीड़ भी काफी कम थी। ऐसे में एम. एच. 27-बी. आर.- 6110 क्रमांक की दोपहिया चलाते थे एक युवक सीधे बार रूम में घुसा और वहां पड़ी टेबल-कुर्सी से जा टकराया। सभी वकील भयभीत हो गए।
क्या हो गया? किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा था। घटना में एड. खडसकर टेबल लगने से मामूली चोटिल हो गए। वकीलों ने उस युवक को उठाया। वह व्यक्ति कौन? वह दोपहिया लेकर अदालत में क्यों घुसा? इस बात की जानकारी ली तो पता चला कि वह तहसील के आलोड़ा ग्राम निवासी जयपाल ज्ञानेश्वर गावंडे है। वह बोल रहा था कि मेरी कोई नहीं सुनता है, इसलिए मुझे न्यायाधीश से मिलना है। वकिलों ने मामले को समझकर आखिरकर पुलिस को सूचित कर बुलवाया। दोपहिया वाहन न्यायालय परिसर में ही खड़ी कर पुलिस ने इस युवक को कब्जे में लिया। पुलिस की कार्रवाई जारी थी। संबंधित युवक मानसिक रोगी रहने और उसका उपचार अस्पताल में जारी रहने की जानकारी थानेदार प्रदीप चौगावकर ने दी। फिर भी युवक की मां को बुलाने और उससे जानकारी लेकर मामला दर्ज करने की बात उन्होंने कही। दूसरी तरफ वरुड बार एसोसिएशन की तरफ से भी वरिष्ठों की तरफ शिकायत की जाने वाली है। इस तरह की घटना दोबारा न हो इस मकसद से कायम स्वरूप में उपाय योजना करने की मांग वकीलों की तरफ से की जा रही है।