शिविर में 81 लोगों ने किया रक्तदान, जीवन गौरव पुरस्कार वितरित
रामटेक शिविर में 81 लोगों ने किया रक्तदान, जीवन गौरव पुरस्कार वितरित
डिजिटल डेस्क, रामटेक। आकाशझेप फाउंडेशन रामटेक द्वारा संचालित ‘आम्ही भारतीय अभियान’ के तहत आजादी के अमृत महोत्सव पर तुरक कॉम्प्लेक्स, रामटेक और गढ़मंदिर रामटेक परिसर में ऐच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसके अलावा समाजसेवक तथा शिविर आयोजकों का सत्कार भी किया गया। समारोह में बतौर अध्यक्ष डॉ. इरफान अहमद, एसडीओ वंदना सवरंगपते, तहसीलदार बालासाहेब मस्के, एड. महेंद्र येरपुडे, नगरसेवक सुमित कोठारी आदि ने आकाशझेप द्वारा कार्यान्वित कार्याें की सराहना की। शिविर में 81 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर आयोजक जितेंद्र कोसे, ग्रामीण रुग्णालय पारशिवनी, श्री गुरुदेव सेवा समिति पालासावली, अशोक टोहने सिंगारदीप, मनाम एकता मंच नागपुर, कमलताई रामदास मेश्राम नागपुर, सुन्नी जामा मस्जिद ट्रस्ट पारशिवनी, ग्राम पंचायत कर्मचारी युनियन रामटेक तहसील, आशीष खोब्रागड़े, पारशिवनी, समता सैनिक दल नागपुर, पुलिस पाटील संगठन, पारशिवनी, कल्याणमित्र बौद्ध विहार शीतलवाड़ी, आंबेडकरी युवा मंच रामटेक तहसील, अपोलो क्लासेस एंड कॅरियर अकादमी साटक, आदिवासी माना जमात विद्यार्थी युवा संगठन, अली ग्रुप कामठी, किंमतकर हॉस्पिटल रामटेक, मनाम एकता मंच दुकानदार संघ रामटेक को ‘समाज भूषण’ तथा नत्थू घरजाले, अविनाश शेंडे, त्रिलोक मेहर, राकेश मर्जिवे, जगदीश सांगोडे, अनिल वाघमारे, राजू कापसे, सचिन चौरसिया, पंकज बावनकर, डॉ. समीक्षा गणवीर, नागपुर, डॉ. सीमा मीणा, सिस्टर वंदना भगत को ‘जीवन गौरव’ एवं नियमित रक्तदाताओं को अतिथियों के हाथों सम्मानित किया गया। शिविर का उद्घाटन रामटेक भगिनी मंडल की अध्यक्ष ज्योति कोल्लेपरा, गोपी कोल्लेपरा के हाथों दीप प्रज्वलन कर किया गया। मेडिकल अस्पताल नागपुर और सिंहो हॉस्पिटल की टीम ने रक्त संकलन किया। प्रस्तावना आकाशझेप के अध्यक्ष प्रा. अरविंद दुनेदार ने रखी। संचालन मुख्य संयोजक साक्षोधन कड़बे ने एवं आभार दिलीप पवार ने माना। पंस सभापति कला ठाकरे, प्रा. श्रीकांत येरपुडे, अर्चना कड़बे, प्रा. सुनील वरठी, वैभव तुरक, शैलेश वाढई, डॉ. विजय वनवे, गुणवंत दुपारे, सुमित पटले, प्रफुल्ल राऊत, अविनाश मैंद, प्रफुल्ल ठाकुर, सतीश सुरूसे, दीपा चव्हाण, शुभा थूलकर, सुषमा गजभिये, पंकज माकोड़े, ऋषिकेश किंमतकर, वेदप्रकाश मोकदम, रुस्तम मोटघरे, मंगला कुल्लरकर, सुरेंद्र सांगोडे, अनिकेत मैंद, राहुल गजभिये, अंकुश मोटघरे आदि प्रमुखता से उपस्थित थे। सफलतार्थ एकता मंच के सचिन वालुकर, उमेश पापड़कर, कृष्णा कावले, प्रफुल्ल अनकर, रमेश उमरकर, जितेंद्र वालुकर, रवि पगाडे, अभिलाष ससणकर, राहुल लांजेवार व आकाशझेप के सभी सदस्यों ने प्रयास किया।