डीआईजी आफिस के सामने मेडिकल स्टोर में 80 हजार की चोरी

तीसरी मंजिल से टीन शेड काटकर घुसे चोर डीआईजी आफिस के सामने मेडिकल स्टोर में 80 हजार की चोरी

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-06 08:55 GMT
डीआईजी आफिस के सामने मेडिकल स्टोर में 80 हजार की चोरी

डिजिटल डेस्क, शहडोल। कोतवाली क्षेत्र में डीआईजी आफिस के सामने स्थित मेडिकल स्टोर में वारदात को अंजाम देकर चोरों ने पुलिस को चुनौती दी है। चोरी की यह घटना गुप्ता मेडिकल स्टोर में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात को घटित हुई। जिसमें चोरों ने दुकान के काउंटर से 80 हजार रुपए उड़ा लिए। मेडिकल स्टोर संचालक सुरेश गुप्ता व उनका परिवार शनिवार की रात किसी प्रोग्राम में शामिल होने के बाद रात को लौटे और सभी लोग सोने चले गए। सुबह उठकर दुकान खोला तो देखा कि काउंटर का ताला खुला हुआ है और उसमें रखे 80 हजार रुपए नकद गायब हैं। ऊपर जाकर देखा कि सबसे ऊपरी मंजिल में लगे टीन शेड को काटा गया है। जहां से प्रवेश कर चोर सीढ़ी के रास्ते दुकान तक पहुंचे। चोरी के बाद उसी रास्ते से चले गए। इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। डीएसपी राघवेंद्र द्विवेदी, टीआई रत्नाम्बर शुक्ला व स्टॉफ मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। टीआई ने बताया कि काउंटर का ताला तोड़ा नहीं गया, बल्कि चाबी से खोला गया है। वारदात में कोई जानकार हो सकता है। 

रेल्वे कालोनी में भी चोरी-कोतवाली अंतर्गत ही रेल्वे कालोनी में इसी रात चोरी की वारदात हुई। संतोष कुमार सिंह निवासी क्वार्टर नंबर 141/3 वार्ड नंबर 33 रेल्वे कालोनी के कमरे का ताला तोड़कर कोई घुसे चोरों ने हजारों का सामान पार कर दिया। चोरी की यह घटना 4 जून की रात करीब 11 बजे की है। सूचना पर अज्ञात के विरुद्ध धारा 457, 380 ताहि का प्रकरण दर्ज किया गया है।

इधर बाइक हुई पार- पपौंध थानांतर्गत चोरों ने बाइक पार कर दिया। संतोष सिंह निवासी दुही ने शिकायत की कि उनकी बाइक क्रमांक एमपी 18 एमआर 8749 अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई। सूचना पर धारा 379 भादवि का मामला दर्ज किया गया है।
 

Tags:    

Similar News