जिले की 8 मंडियां आज से होंगी प्रारंभ

जिले की 8 मंडियां आज से होंगी प्रारंभ

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-07 10:59 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, खरगौन। जिले में स्थित 8 कृषि उपज मंडियां आज बुधवार 7 अक्टूबर से नीलामी कार्य फिर से प्रारंभ करेंगी। खरगोन मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि खरगोन स्थित जिले की सभी मंडियां बुधवार से प्रारंभ हो रही है। इन मंडियों में कपास के साथ-साथ अनाज का नीलामी कार्य विविधत प्रारंभ होगा। सभी किसानों व व्यापारियों से अनुरोध है कि कोविड-19 के संक्रमण के कारण मंडी प्रांगण में मास्क पहनकर ही प्रवेश करें। जिले में खरगोन, कसरावद, भीकनगांव, सनावद, बड़वाह व करही कृषि उपज मंडी में कपास की बोली भी प्रारंभ होगी। व्यापारी महासंघ ने की मुख्यमंत्री श्री चौहान से भेंट मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान से मप्र सकल अनाज दलहन तिलहन व्यापारी महासंघ समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने मंत्रालय में भेंट की। इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री कमल पटेल भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने समिति के सदस्यगणों को जानकारी दी कि मंडियों को स्मार्ट स्वरूप दिया जा रहा है। मंडी परिसर मल्टीपरपज़ कैंपस के रूप में विकसित किए जा रहे हैं। केंद्र द्वारा द फार्मर प्रोड्यूसर ट्रेड एंड कॉमर्स अध्यादेश लागू होने के बाद किसानों और व्यापारियों को मंडी परिसर में निरंतर बेहतर सुविधा मिलती रहे, इसके लिए आवश्यक संरचना और रखरखाव पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जानकारी दी कि मंडी फीस की दर 50 पैसे होने से किसानों और व्यापारियों के हितों के संरक्षण, मंडियों के सुगम संचालन और विकास गतिविधियों के विस्तार की प्रक्रिया में सहायता मिलना स्वाभाविक है। गत दिवस सोमवार को मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंडी के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ गुगल मीट के माध्यम से चर्चा की थी। इसके पश्चात मंडी का कार्य पुनः विधिवत प्रारंभ करने पर मंडी अधिकारी तैयार हुए।

Similar News