ग्राम तोरखेडा का 7 करोड़ का विकास ढांचा तैयार !
मालेगांव ग्राम तोरखेडा का 7 करोड़ का विकास ढांचा तैयार !
डिजिटल डेस्क, मालेगांव। महाराष्ट्र ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत शासन का वार्षिक विकास ढांचा तैयार करना शुरु है । इसमें मालेगांव तहसील के ग्राम वरखेड का चयन किया है तो ग्राम तोरखेडा के लिए 7 करोड़ रुपए का वार्षिक ढांचा तैयार किया गया है । तोरखेडा में तैयार किए गए 7 करोड रुपए के विकास ढांचे मंे गांव की भौतिक सुविधाओं का विकास तथा परिसर के कार्य जैसे खेत रास्ते, नालियों से मिट्टी निकालना आदि कार्य किए जाएंगे । साथही पशु गोशाला, सिंचाई कुंआ, फलबाग आदि कार्य लाभार्थियों को दिए जाएंगे । उक्त ढांचा अविक विलास खिल्लारे के नेतृत्व में मानव संसाधन टीम के निखिल भगत, श्रीमती सीमा ताकसांडे, दिग्विजय गायकवाड, धनंजय म्हस्के, अमोल मोरे व मुकेश मिटकरी ने तैयार किया है । ढांचा तैयार करने के लिए नियुक्त टीम ने उक्त गांव को भेंट दी । भेंट के दौरान टीम ने 4 दिन गांव में रहकर प्रत्येक परिवार का सर्वेक्षण किया । साथही परिसरफेरी कर गांव के कार्य खोजकर ढांचे मंे सामाविष्ट किए गए । इस दौरान महावितरण कम्पनी के सभी अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे । ढांचा पूर्ण होने के बाद इसे 22 अप्रैल को गांव की सरपंच सौ. सुनिता दत्तात्रय मिटकरी व सचिव जी.डी. पांडे के सुपूर्द किया गया । इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता बबनराव मिटकरी, उपसरपंच शारदा सावले, ग्रामपंचायत सदस्य जनार्दन डोले, शंकर जुमडे, कडूजी विटकरी, किसन महाराज सावले समेत महिला बचत गुट की सदस्य भी उपस्थित थी ।