फार्म हाउस में रखा था 5 हजार टन नकली उर्वरक और रासायनिक पदार्थ, पुलिस ने किया जब्त
फार्म हाउस में रखा था 5 हजार टन नकली उर्वरक और रासायनिक पदार्थ, पुलिस ने किया जब्त
डिजिटल डेस्क जबलपुर। नकली उर्वरक बनाने और सप्लाई करने का काम एक बार फिर शहर और आसपास के क्षेत्रों में शुरू हो गया है। राजस्व विभाग के अमले ने गुरुवार को मझौली तहसील के ग्राम गौरहा भिटौनी में एक फार्महाउस में छापामार कार्रवाई की और 5 हजार टन से ज्यादा नकली उर्वरक यहाँ से जब्त किया। टीम ने फार्महाउस में टीन शेड लगाकर तैयार किए कमरे में रखी 115 बोरियों में भरे करीब 5 हजार 750 किलो नकली उर्वरक तथा तराजू, बाँट, सिलाई मशीन और नकली उर्वरक बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाला रासायनिक पदार्थ जब्त किया है। यह फार्महाउस श्रीमती हेलन डिसूजा का बताया गया है।
नकली उर्वरक बनने की शिकायत कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के पास पहुँची थी। इसके बाद एसडीएम सिहोरा आशीष पाण्डे के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में फार्महाउस में बने कमरे को सील कर दिया गया है। मौके से बड़ोदरा-गुजरात की उत्तम श्रीराम क्रॉप साल्यूशन कंपनी के जिंक सल्फेट नामक उर्वरक के पाँच-पाँच किलो के भरे और खाली पैकेट्स जब्त किए गए। नकली उर्वरक और रासायनिक पदार्थों को जब्त कर पुलिस एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को जाँच करने सौंप दिया है। एसडीएम श्री पाण्डे ने बताया कि नकली उर्वरक बनाने के इस मामले में आरोपी महिला के पति जेसन डिसूजा एवं विद्याचरण लोधी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं बताया गया है कि नकली उर्वरक बनाने का काम वीरेन्द्र वर्मा के कहने पर किया जा रहा था। कार्रवाई में एसडीओ कृषि मनीषा पटैल, नायब तहसीलदार रूबी खान एवं नायब तहसीलदार राहुल मेश्राम भी शामिल थे।