अलग-अलग जगह 5 लोगों ने फांसी लगाकर की खुदकुशी 

सतना अलग-अलग जगह 5 लोगों ने फांसी लगाकर की खुदकुशी 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-05-10 13:36 GMT
अलग-अलग जगह 5 लोगों ने फांसी लगाकर की खुदकुशी 

डिजिटल डेस्क, सतना। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 5 लोगों ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली, जिस पर मर्ग कायम कर पुलिस जांच में जुट गई है।

केस-1 बीमारी से परेशान होकर खत्म कर ली जिंदगी-

सिविल लाइन पुलिस ने बताया कि उत्तरी पतेरी निवासी राजेश पिता जयकरण प्रसाद मिश्रा 40 वर्ष बीते 4 वर्ष से कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे जिसका इलाज चल रहा था मगर कोई सुधार नहीं हो रहा था। कुछ दिनों से खाना खाने में भी दिक्कत होने लगी थी। वह पतेरी चौराहे पर आनलाइन कोचिंग सेंटर चलाते थे। सोमवार को भी राजेश सेंटर पर थे, मगर शाम को काफी देर तक शटर नहीं खुला तो किसी ने चाचा वीरेंद्र गौतम को बताया जिन्होंने मौके पर आकर देखा तो युवक पंखे पर फंदा डालकर फांसी पर झूल रहा था। यह खबर तुरंत पुलिस को दी गई तो थाने के स्टाफ ने कोचिंग सेंटर पर जाकर शव को फंदे से उतरवाया।

केस-2 इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर ने दी जान-  

कोलगवां पुलिस ने बताया कि विनोद पिता जगदीश प्रसाद सक्सेना 26 वर्ष निवासी मालोनी खुर्द जिला धौलपुर राजस्थान पिछले तीन वर्ष से निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर के तौर पर काम कर रहा था और वहीं रहता था। युवक ने सोमवार की रात को तकरीबन 11 बजे पंखे पर फंदा डालकर फांसी लगा ली जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। यह खबर लगने पर सतना आए बड़े भाई नवल किशोर ने बताया कि विनोद शादीशुदा था, घर में पत्नी के अलावा 5 वर्ष का बेटा और 3 वर्ष की बेटी है।    
बड़े भाई ने अज्ञात युवती पर लगाया आरोप
कुछ समय पूर्व उसकी दोस्ती नई बस्ती की किसी लड़की से हो गई थी जो उसे परेशान करने लगी थी, आशंका है कि उसी से तंग आकर विनोद ने जान दी है। बहरहाल पुलिस ने मृतक का मोबाइल कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू कर दी है। दो माह पूर्व मेडिकल कॉलेज के पास ही नहर में डूबकर जान गवाने वाला गजेन्द्र उसकी बुआ का बेटा था। वह भी इलेक्ट्रीशियन का काम करता था।    

केस-3 मां से झगड़े के बाद टैक्सी ड्राइवर ने लगाया मौत को गले- 

कोलगवां थाना क्षेत्र में ही डालीबाबा रोड पर वैष्णो देवी मंदिर के पास रहने वाले टैक्सी ड्राइवर रामखिलावन उर्फ लाला वर्मन पिता रामप्रसाद 45 वर्ष ने मंगलवार सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि मृतक शराब पीने का आदी था और पिछले कुछ समय से उसने काम भी बंद कर रखा था। नशे की लत के कारण ही बेटी को लेकर पत्नी अलग रहने लगी थी। मंगलवार सुबह भी नशे में मां से झगड़ा कर घर से बाहर निकाल दिया और दरवाजा अंदर से बंद कर फांसी पर झूल गया। दोपहर साढ़े 12 बजे तक जब दरवाजा नहीं खुला तो मां ने पड़ोसियों को खबर दी, तब किसी ने रोशनदान से झांककर देखा तो लाला फांसी पर लटकता मिला। वह पहले भी तीन बार जान देने की कोशिश कर चुका था।

केस-4पति ने लहंगा पहनने से रोका तो लगाई फांसी-

नागौद थाना अंतर्गत पतौरा में रेनू कुमारी पति सोमदत्त पांडेय 29 वर्ष ने सोमवार शाम को तकरीबन साढ़े 6 बजे घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बताया कि किसी रिश्तेदार के घर पर निमंत्रण में जाने के लिए रेनू ने लहंगा जैसी साड़ी पहन ली ,जिस पर पति ने नाराजगी दिखाते हुए कपड़े बदलने के लिए कहां तो वह मान गई। इसके बाद सोमदत्त गांव की तरफ चले गए, मगर कुछ देर बाद जब लौटे तो पत्नी फंदे पर लटकती मिली। तब उन्होंने पुलिस को खबर दी। दोनों का विवाह 2012 में हुआ था, जिससे 7 वर्ष की बेटी और 2 वर्ष का बेटा है। मृतका का मायका देहात थाना क्षेत्र के बरसिया में है।

केस-5 नाबालिग ने भी की आत्महत्या-

नागौद कस्बे में जसो रोड पर रहने वाली 14 वर्षीय नाबालिग ने सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात को घर में तैयार फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सुबह खबर लगने पर मां ने पुलिस को खबर दी तो शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम कराया गया।
 

Tags:    

Similar News