डकैती और हत्या की कोशिश के 5 आरोपी गिरफ्तार

सतना डकैती और हत्या की कोशिश के 5 आरोपी गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2022-01-15 10:29 GMT
डकैती और हत्या की कोशिश के 5 आरोपी गिरफ्तार


  डिजिटल डेस्क सतना। घर में घुसकर डकैती डालने और प्राणघातक हमला करने के 2 अपराधों को अंजाम देने वाले 5 सदस्यीय गिरोह को रामनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है, जिनमें आजम खान पुत्र असलम खान 22 वर्ष, उसके छोटे भाई आशू खान 20 वर्ष, निवासी खोडऱी थाना रामनगर, मो. अली उर्फ बबलू पुत्र शब्बीर अली 34 वर्ष, अब्दुल कादिर खान पुत्र इदरीश खान 30 वर्ष और मानू खान पुत्र ताहिर खान 22 वर्ष, निवासी सेमरिया 

जिला रीवा शामिल हैं। आरोपियों के कब्जे से 2 बाइक समेत सोने-चांदी के गहने बरामद किए गए हैं। उक्त जानकारी देते हुए एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि बदमाशों को पकडऩे वाली टीम को नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। 
इन वारदातों को दिया अंजाम —-
1- पुलिस अधीक्षक के मुताबिक आरोपी आजम खान को खोडऱी गांव के ही सुरेश सिंह गोंड़ ने 9 हजार रुपए उधार दिए थे, जिसकी वापसी के लिए वह कई बार तगादा कर चुका था। इसी बात से नाराज होकर आजम ने सेमरिया से अपने दोस्त अली, अब्दुल और मानू को बुला लिया तथा छोटे भाई आशू को भी साथ लेकर 11 जनवरी की रात सुरेश के घर में जबरन घुसकर बुरी तरह मारपीट कर दिया। इस घटना में पीडि़त को गंभीर चोट आने पर इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल रीवा में भर्ती कराना पड़ा। वहीं उसके बयान और मेडिकल रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 458, 307, 323 और 34 के तहत कायमी कर जांच शुरू कर दी गई। सबसे पहले आजम को गिरफ्तार किया गया जिसने घटना स्वीकार करते हुए अन्य आरोपियों के नाम उगल दिए, जिस पर पुलिस ने छापेमारी कर शेष हमलावरों को भी दबोच लिया। 

2- पूछताछ के दौरान ही आरोपियों ने 2 दिसम्बर 2021 की रात को छिरहाई निवासी भास्कर प्रसाद द्विवेदी पुत्र स्व. जगदीश प्रसाद 69 वर्ष, के घर में सेंध लगाकर घुसने और बुजुर्ग समेत उनकी पत्नी को बंधक बनाकर पीटने के बाद सोने-चांदी के गहने लूट लेने का भी खुलासा कर दिया। आरोपियों की निशानदेही पर सभी आभूषण बरामद कर लिए गए, तो बिना नम्बर की 2 बाइक भी जब्त की गईं, जिनमें से होंडा ड्रीम युगा मोटरसाइकिल 8 माह पूर्व सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी। 
इस टीम को मिली सफलता —-
आरोपियों की गिरफ्तारी में रामनगर टीआई अशोक गौतम, एएसआई लीलामणि सिंह बघेल, कौशिल्या देवी, प्रधान आरक्षक रामसुरेश यादव, आरक्षक अरूण सिंह, हिमांशू साकेत, विकास शिवहरे और जीतेन्द्र सिंह ने अहम भूमिका निभाई।

Tags:    

Similar News