नकली रेमडेसिविर मामले के 5 आरोपी गुजरात भेजे गए

नकली रेमडेसिविर मामले के 5 आरोपी गुजरात भेजे गए

Bhaskar Hindi
Update: 2021-06-23 17:37 GMT
नकली रेमडेसिविर मामले के 5 आरोपी गुजरात भेजे गए



डिजिटल डेस्क जबलपुर। सिटी अस्पताल में नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन खपाए जाने के मामले में गुजरात से लाए गये 4 आरोपियों कौशल वोरा, पुनीत शाह, रीवा के सुनील मिश्रा व जबलपुर के दवा सप्लायर सपन जैन के साथ ही सिटी अस्पताल के कर्मचारी देवेश चौरसिया को बुधवार को एसआईटी की टीम गुजरात ले गई। ज्ञात हो कि गुजरात से 4 आरोपियों को रिमांड पर लाया गया था। यहाँ सभी से पूछताछ के बाद उन्हें वापस गुजरात भेजा गया है।
सूत्रों के अनुसार सिटी अस्पताल के संचालक सरबजीत मोखा द्वारा जबलपुर स्थित भगवती फार्मा के संचालक सपन जैन से 5 सौ नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मँगाए गए थे। इनमें से 465 इंजेक्शन सिटी अस्पताल पहुँचे थे। इंजेक्शन नकली होने का खुलासा होने पर गुजरात पुलिस ने मामला दर्ज किया था और विगत 5 मई को जबलपुर आकर सपन जैन को गिरफ्तार किया गया था। उससे पूछताछ के बाद सिटी अस्पताल संचालक मोखा, देवेश चौरसिया व अस्पताल के अन्य कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। उक्त मामले में पूछताछ के लिए गुजरात से कौशल वोरा, पुनीत शाह, सुनील मिश्रा व सपन जैन को प्रोडक्शन वारंट पर जबलपुर लाया गया था। बुधवार को सभी आरोपी वापस भेजे गये वहीं जबलपुर से सिटी अस्पताल कर्मी देवेश चौरसिया को भी प्रोडक्शन वारंट पर गुजरात भेजा गया है। वहाँ उसे कोर्ट में पेश कर गुजरात पुलिस द्वारा रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।

 

Tags:    

Similar News