बैतूल: रोजगार मेले में 416 आवेदन आए, 105 अभ्यर्थियों को जॉब ऑफर मिला

बैतूल: रोजगार मेले में 416 आवेदन आए, 105 अभ्यर्थियों को जॉब ऑफर मिला

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-24 09:23 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, बैतूल। बैतूल जिला मुख्यालय स्थित ओपन ऑडिटोरियम में शुक्रवार को रोजगार कार्यालय के पीपीपी पार्टनर यशस्वी अकादमी फॉर टैलेंट मैनेजमेंट द्वारा रोजगार मेला आयोजित किया गया। इस मेले में विभिन्न कंपनियों में 105 अभ्यर्थियों को जॉब ऑफर किए गए। यशस्वी अकादमी के हेड कॉल सेंटर एण्ड ऑपरेटर श्री सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने बताया कि रोजगार मेले में 416 अभ्यर्थियों द्वारा रोजगार के लिए आवेदन दिए गए, जिनमें से 105 अभ्यर्थियों को विभिन्न कंपनियों के लिए जॉब ऑफर मिले हैं। इसमें संजीरा पीथमपुर कंपनी में 29 एवं जय के. बायोटेक कंपनी में 76 अभ्यर्थियों को जॉब ऑफर किया गया है। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि मेले में 150 अभ्यर्थियों को विभिन्न कंपनियों द्वारा शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिनको आगामी दिनों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इंटरव्यू लेकर जॉब ऑफर किया जा सकेगा।

Similar News