तीन अलग-अलग सड़क हादसों में 3 की मौत

सतना तीन अलग-अलग सड़क हादसों में 3 की मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-04 14:28 GMT
तीन अलग-अलग सड़क हादसों में 3 की मौत

डिजिटल डेस्क,सतना। जिले में 13 घंटों के दौरान तीन अलग-अलग सड़क हादसो में ट्रक के खलासी समेत 3 लोगों की मौत हो गई, जिस पर पुलिस के द्वारा अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है। 

केस- 1

अमदरा टीआई राजेन्द्र पाठक ने बताया कि बुधवार रात को मोहम्मद जैब पुत्र इकबाल अहमद 30 वर्ष, निवासी अकबरपुर-प्रयागराज (यूपी) ट्रक क्रमांक सीजी 04 एलक्यू- 8424 में रीवा से मैदा लादकर बैंगलोर जा रहा था, उसके साथ खलासी मोहम्मद इसहाक पुत्र एजाज अहमद 22 वर्ष, निवासी टिकरी जिला प्रयागराज, भी यात्रा कर रहा था। रात तकरीबन साढ़े 12 बजे अमदरा थाना क्षेत्र में नयागांव के पास पहुंचते ही ट्रक के बाएं तरफ का एक टायर फट गया,  लिहाजा ड्राइवर ने ट्रक रोक दिया और नीचे उतरकर खराब टायर को बदलने लगा। इस बीच खलासी इसहाक पीछे लगी स्टेपनी खोलने चला गया, तभी मैहर की तरफ से आए ट्रक क्रमांक यूपी 63 एटी- 5628 के चालक मोहनलाल तिवारी निवासी प्रयागराज ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए खलासी को चपेट में लेते हुए उसके ट्रक को ठोकर मार दिया। इस हादसे में इसहाक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे एम्बुलेंस से अमदरा अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। दुर्घटना में ड्राइवर को भी चोटें आई हैं। यह खबर मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर गुरूवार सुबह पोस्टमार्टम कराया, तो वहीं आरोपी ट्रक को जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

केस- 2

अमरपाटन थाना अंतर्गत परसवाही के पास मिनी ट्रक की ठोकर लगने से बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि 65 वर्षीय धर्मदास पटेल पुत्र स्वर्गीय बद्री प्रसाद पटेल, निवासी परसवाही, गुरूवार सुबह तकरीबन साढ़े 10 बजे खेत की तरफ जाने के लिए सड़क पार कर रहे थे, तभी मैहर से रीवा जा रहा मिनी ट्रक उन्हें जोरदार टक्कर मारते हुए हाइवे के नीचे पलट गया। इस हादसे में बुजुर्ग की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, वहीं ट्रक ड्राइवर भी घायल हो गया। 

केस- 3

सिंहपुर थाना अंतर्गत धौरहरा के पास दो लोडर वाहनों की भिड़ंत में एक ड्राइवर की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक रणजीत कोरी पुत्र संतोष 29 वर्ष, निवासी बराकला थाना सिविल लाइन, बुधवार शाम को रैगांव से लोडर वाहन लेकर टीकर जा रहा था, तभी लगभग साढ़े 5 बजे धौरहरा के पास सामने से आए चार पहिया गाड़ी से सीधी भिड़ंत हो गई। इस हादसे में रणजीत गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन उपचार शुरू होने के कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई।
 

Tags:    

Similar News