भीषण आग में 3 घर खाक, विवाह की सामग्री भी भस्म, लाखों का नुकसान

रिसोड़ भीषण आग में 3 घर खाक, विवाह की सामग्री भी भस्म, लाखों का नुकसान

Bhaskar Hindi
Update: 2022-05-05 11:22 GMT
भीषण आग में 3 घर खाक, विवाह की सामग्री भी भस्म, लाखों का नुकसान

डिजिटल डेस्क, रिसोड़। तहसील के ग्राम गोहोगांव हाडे में बुधवार 4 मई को शार्ट सर्किट के कारण लगी आग में 3 घर जलकर खाक हो गए । इस भीषण आग में लाखों रुपए का नुकसान हो गया । अग्निशमन दल की सहायता से इस आग पर काबू पाया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को शार्ट सर्किट के कारण एक घर मंे आ लग गई और देखते ही देखते आग ने उग्र रुप धारण कर लिया । इस आग ने और दो घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया । इस आग में प्रभाकर हाडे, श्रीकिसन हाडे, भुजंग हाडे इन तीनों का भारी पैमाने पर नुकसान हुआ है । आग में संपूर्ण घर ही खाक होने की प्राथमिक जानकारी है ।  श्रीकिसन हाडे के यहां आगामी 10 मई को विवाह होने से घर में बड़े पैमाने पर विवाह का सामन खरीदकर रखा गया था जो आग में खाक हो गया । घटना की जानकारी मिलते ही तहसील कार्यालय के प्राकृतिक आपदा विभाग को बुलाया गया। इस घटना की रिपोर्ट पटवारी ने प्रस्तुत की । आग में हुए नुकसान का पंचनामा कर प्रभावितों को नुकसान भरपाई देने की मांग की जा रही है।

Tags:    

Similar News