गैंग लीडर शिवा समेत 3 डकैतों को गैंगेस्टर एक्ट में पड़ी सजा
सतना गैंग लीडर शिवा समेत 3 डकैतों को गैंगेस्टर एक्ट में पड़ी सजा
डिजिटल डेस्क, सतना। तराई में कुछ समय तक आतंक का पर्याय रहे डकैत शिवा और उसके 3 साथियों को उत्तरप्रदेश की चित्रकूट न्यायालय (यूपी) ने गैंगेस्टर एक्ट में 6 वर्ष के कारावास और अर्थदंड की सजा से दंडित किया है। सहायक अभियोजन अधिकारी ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि बहिलपुरवा थाना पुलिस ने वर्ष 2016 में सीमा से सटे एमपी के नयागांव थाना क्षेत्र के ककराड़ निवासी गैंग सरगना शिवराम उर्फ शिवा पुत्र जीतराम पटेल, उसके भाई दशरथ पटेल और गैंग मेम्बर भास्कर त्रिपाठी पुत्र रामस्वरूप त्रिपाठी, निवासी सेमरिया कोतवाली कर्वी, जिला चित्रकूट, के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी। ये आरोपी गैंग बनाकर लूट, अपहरण, डकैती और हत्या जैसी समाज विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए गए थे। जांच के उपरांत इनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया था। तीनों डकैतों ने गैंगेस्टर एक्ट में अपना जुर्म भी स्वीकार कर लिया, जिसके फलस्वरूप चित्रकूट के विशेष न्यायाधीश गैंगेस्टर एक्ट अपर सत्र न्यायाधीश एफटीसी विनीत नारायण पांडेय की अदालत ने अभियोजन एवं बचाव पक्ष के तर्क को सुना।
दोनों पक्षों को सुनने के बाद सुनाया फैसला--
जहां अभियोजन पक्ष ने गंभीर प्रकृति का अपराध कारित करने की वजह से अधिक से अधिक दंड देने की याचना की, तो बचाव पक्ष ने तर्क दिया कि आरोपितों ने स्वेच्छा से अपना जुर्म स्वीकार किया है। ऐसे में जेल में बिताई अवधि पर ही रिहा कर दिया जाए। सभी पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद न्यायालय ने मंगलवार को तीनों को दोषी करार देते हुए 6-6 वर्ष के कारावास और 10-10 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है। अर्थदंड अदा न करने पर दोषियों को एक-एक सप्ताह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। न्यायालय ने जेल में बिताई गई अवधि को सजा में नियमानुसार समायोजित करने के आदेश दिए है। गौरतलब है कि गैंग लीडर शिवा, कमलेश उर्फ मर्द पटेल, भास्कर त्रिपाठी और दशरथ पटेल को दिसंबर 2015 की रात थर-पहाड़ में डकैती और मारपीट के अपराध में जिला न्यायालय एडी एक्ट के द्वारा वर्ष 2019 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।