शहडोल से सागर टोला और मंडला से बालाघाट के बीच 209 किलोमीटर हाइवे को मिली हरी झंडी।

आवागमन में होगी सहूलियत शहडोल से सागर टोला और मंडला से बालाघाट के बीच 209 किलोमीटर हाइवे को मिली हरी झंडी।

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-25 13:23 GMT
शहडोल से सागर टोला और मंडला से बालाघाट के बीच 209 किलोमीटर हाइवे को मिली हरी झंडी।

डिजिटल डेस्क, शहडोल। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 543 शहडोल-ब्रंहपुरी में फोरलेन हाइवे का निर्माण होगा। बतादें कि नेशनल हाइवे 543 मध्यप्रदेश के शहडोल से महाराष्ट्र के ब्रंहपुरी के बीच है। इसमें मध्यप्रदेश के हिस्से में होने वाली निर्माण की बात करें तो शहडोल से सागर टोला के बीच 5 सौ करोड़ रुपए की 75 किलोमीटर और मंडला से बालाघाट के बीच 7 सौ करोड़ रुपए की 134 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण शामिल है। प्रस्तावित निर्माण को केंद्र सरकार से हरी झंडी मिल गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग संभाग जबलपुर ने निर्माण के लिए तैयारी भी शुरु कर दी है। 

93 किलोमीटर सड़क निर्माण को पहले ही मंजूरी-

नेशनल हाइवे 543 में शहडोल से बालाघाट के बीच कुल 302 किलोमीटर सड़क का निर्माण होगा। तीन चरणों में होने वाले निर्माण में शहडोल से सागर टोला और मंडला से बालाघाट के बीच में डिंडोरी से मंडला के बीच अलग प्रोजेक्ट है। इसमें 492 करोड़ रुपए की 93 किलोमीटर की सड़क निर्माण को पहले ही मंजूरी मिल गई है। निर्माण के लिए तैयारी तेज हो गई। इस प्रकार मध्यप्रदेश के हिस्से में 302 किलोमीटर लंबे हाइवे के लिए 1692 करोड़ रुपए से सुविधायुक्त सड़क का निर्माण होगा।

वनांचल में बिछेगा सड़कों का जाल-

शहडोल-ब्रंहपुरी नेशनल हाइवे 543 पर सागरटोला से डिंडोरी के बीच की सड़क हाइवे क्रमांक 45 का हिस्सा होगी। 
जबलपुर से अमरकंटक के कबीर चबूतरा के बीच नेशनल हाइवे 45 पर 8 सौ करोड़ रुपए से 2 सौ किलोमीटर हाइवे निर्माण को चार भागों में विभाजित किया गया है। 

जबलपुर से कुंडम 27.5 किलोमीटर 125 करोड़ रुपए, कुंडम से शहपुरा 35.5 किलोमीटर 146 करोड़, शहपुरा से डिंडोरी 60 किलोमीटर 241 करोड़ और डिंडोरी से सागर टोला होते हुए कबीर चबूतरा तक 77 किलोमीटर की सड़क के लिए 329 करोड़ रुपए से हाइवे का निर्माण होगा। 

नेशनल हाइवे 543 में शहडोल से सागर टोला और मंडला से बालाघाट के बीच हाइवे निर्माण को सड़क निर्माण योजना 2022-23 में शामिल किया गया है। जबलपुर-कबीर चबूतरा नेशनल हाइवे 45 का निर्माण भी जल्द प्रारंभ होगा। 

Tags:    

Similar News