गैलेक्सी फूड्स में मिली गफलत 2050 किलो पोहा-मुरमुरा जब्त, मशीनें सील

सिवनी गैलेक्सी फूड्स में मिली गफलत 2050 किलो पोहा-मुरमुरा जब्त, मशीनें सील

Bhaskar Hindi
Update: 2022-02-12 08:56 GMT
गैलेक्सी फूड्स में मिली गफलत 2050 किलो पोहा-मुरमुरा जब्त, मशीनें सील

डिजिटल डेस्क , सिवनी।बोरदई बायपास स्थित गैलेक्सी फूड्स पोहा इण्डस्ट्री पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने कार्रवाई करते हुए 2050 किलो पोहा व मुरमुरा जब्त किया है। वहीं मशीनों को सील कर दिया गया है। औचक तरीके से यहां की गई जांच में बिना पैकिंग डेट व बैच नंबर के पैकिंग की जा रही थी। कार्रवाई के दौरान पोहा व मुरमुरा के सैंपल भी जांच के लिए लिए गए हैं। जानकारी के अनुसार खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने गैलेक्सी फूड्स पोहा इण्डस्ट्री पर औचक धावा बोला। टीम पहुंची तब पोहा एवं मुरमुरे का निर्माण कार्य चल रहा था। बिना पैकिंग डेट तथा बैच नंबर के निर्मित सौभाग्य प्रीमियम ब्रांड पोहा  व मयूर बेस्ट क्वालिटी मुरमुरा की पैकिंग हो रही थी। टीम ने जांच के लिए नमूने लेकर मौके से  750 किलो पोहा कीमत 48750 रुपए एवं 1300 किलो मुरमुरा कीमत 32500 रुपए का माल जब्त कर लिया। मशीनों को भी सील कर दिया गया है। बताया गया कि उक्त प्रतिष्ठान द्वारा खाद्य लाइसेंस भी नहीं लिया गया है। इस कार्रवाई से मौके पर हड़कंप मची रही।

Tags:    

Similar News