233 क्विंटल उड़द को रास्ते में गायब कर खयानत करने वाले आरोपी को 2 साल की जेल

सतना 233 क्विंटल उड़द को रास्ते में गायब कर खयानत करने वाले आरोपी को 2 साल की जेल

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-06 13:35 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,सतना। रायपुर भेजी गई 21 लाख 81 हजार 437 रुपए मूल्य की 233 क्विंटल उड़द को रास्ते में गायब कर खयानत करने वाले आरोपी को सीजेएम कोर्ट ने 2 साल के कारावास की सजा सुनाई है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अनीता खजुरिया की कोर्ट ने भादवि की धारा 407 का अपराध प्रमाणित पाए जाने पर आरोपी पुरुषोत्तम मौर्य पिता फूलचंद मौर्य निवासी छपरा टोला-शहहडोल, पर 5 सौ रुपए का अर्थदंड भी लगाया है। मामले में अभियोजन की ओर से एडीपीओ भीष्म प्रताप सिंह ने पक्ष रखा।

रास्ते से गायब हुई उड़द 

पीआरओ अभियोजन हरिकृष्ण त्रिपाठी ने बताया कि कटनी की फर्म ने सतना मंडी से खरीदी कर 233 क्विंटल उड़द रायपुर के लिए ट्रक सीजी 04 एफए 8021 से भेजा था। 20 नवंबर 2015 को रवाना हुआ ट्रक जब 22 नवंबर तक रायपुर नहीं पहुंचा तो फर्म मालिक ने पता किया तो ड्राइवर के द्वारा बताया गया कि ट्रक खराब है, 2-3 दिन में पहुंच जाएगा।

24 नवंबर तक माल नहीं पहुंचने पर पुन: ड्राइवर को फोन लगाया, मगर ड्राइवर ने फोन नहीं उठाया। जिस पर फर्म के कर्मचारी ने कोलगवां थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया। कोलगवां थाना पुलिस ने अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया और आरोप पत्र अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोप साबित पाए जाने पर आरोपी को जेल और जुर्माने की सजा से दंडित किया है।

Tags:    

Similar News