ग्राहक बनकर आई 2 महिलाओं ने पलक झपकते ही पार कर दिए 18 लाख के जेवर
सतना ग्राहक बनकर आई 2 महिलाओं ने पलक झपकते ही पार कर दिए 18 लाख के जेवर
डिजिटल डेस्क, सतना। सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत शास्त्री चौक में संचालित बंटू गौरी ज्वेलर्स शॉप में ग्राहक बनकर आई दो महिलाओं ने पलक झपकते ही 18 लाख रुपए की कीमत के सोने के आभूषण पार कर दिए। महिलाओं की ये करतूत सीसीटीवी कैमरे में कौद हो गई। इस मामले में फरियादी की शिकायत पर पुलिस दो अज्ञात महिला आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत कायमी कर तलाश में जुट गई है। पुलिस पन्नीलाल चौक, शहर, जिले और जिले के बाहर के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक कर रही है। अज्ञात महिलाओं की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 3 पार्टियां बनाई गई हैं। एक अज्ञात महिला की उम्र लगभग 45 और दूसरे की 25 वर्ष के आसपास बताई गई है। दुकान संचालक के मुताबिक चोरी गए 6 हार और 6 मंगलसूत्र तकरीबन 400 ग्राम वजन के थे। इनकी कीमत लगभग 18 लाख रुपए बताई गई।
काउंटर में सजे थे गहनों से भरे डिब्बे-
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को सुबह तकरीबन 11 बजे बंटू गौरी ज्वेलर्स शॉप खुलते ही दो अज्ञात महिलाएं ग्राहक बनकर आईं और सोने की चूडिय़ां खरीदने की बात कह कर स्टॉक देखने लगीं। चूंकि सुबह दुकान सजाने का समय था, लिहाजा शॉप संचालक चिराग अग्रवाल एक अन्य कर्मचारी के साथ ज्वेलरी से भरे डिब्बे निकालकर काउंटर में रख दिए थे। इसी स्टॉक से चिराग अग्रवाल ने महिलाओं को सोने की चूडिय़ां दिखाई। कुछ देर देखने के बाद महिलाओं ने डिजाइन पसंद न आने की बात कहकर चूडिय़ां लेने से मना किया। महिलाओं ने अपले मोबाइल फोन कर एक डिजाइन का जिक्र कर कुछ देर तक दुकान संचालक को बातों में उलझाए रखा और जब चिराग अग्रवाल काउंटर से पीछे की तरफ मुड़े को पल भर में ही एक महिला ने ज्वेलरी से भरा प्लास्टिक का बॉक्स उठाकर दूसरी महिला के बैग में डाल दिया। इसके बाद दोनों महिलाएं बाहर चली गईं।
स्टॉक मैच के वक्त मचा हडक़ंप-
तकरीबन 15मिनट बाद जब दुकान सज गई तो एक बॉक्स गायब मिला। पहले शॉप संचालक और कर्मचारी ने सोचा की बॉक्स तिजोरी में ही रह गया होगा, लेकिन जब वहां देखा तो बॉक्स नहीं था। जैसे ही सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक किए तो दंग रह गए। फौरन पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान के आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
एसएम उपाध्याय, (टीआई सिटी कोतवाली) ने बताया कि शहर समेत जिले और दूसरे जिलों के सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं। मामले की तह तक पहुंचने के लिए पुलिस की तीन पार्टियां काम पर लगाई गई हैं।