ढीमरखेड़ा और विगढ़ के 2 लाख 73 हजार मतदाता चुनेंगे क्षेत्र के जनप्रतिनिधि

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पहले चरण का मतदान कल ढीमरखेड़ा और विगढ़ के 2 लाख 73 हजार मतदाता चुनेंगे क्षेत्र के जनप्रतिनिधि

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-24 09:40 GMT
ढीमरखेड़ा और विगढ़ के 2 लाख 73 हजार मतदाता चुनेंगे क्षेत्र के जनप्रतिनिधि

डिजिटल डेस्क, कटनी। प्रथम चरण का चुनावी शोरगुल गुरुवार शाम से थम गया। प्रत्याशियों ने घर-घर देने शुरू कर दी। इसके साथ प्रशासन भी पूरी तरह से कमर कस चुका है। 25 जून को ढीमरखेड़ा-विजराघवगढ़ के 5 जिला पंचायत और 45 जनपद सदस्यों के साथ 147 पंचायतों में 2 लाख 73 हजार 310 मतदाता अपना पसंदीदा जनप्रतिनिधि चुनेंगे। इस बार जिला पंचायत और जनपद पंचायतों में राजनैतिक समीकरण बनने-बिगडऩे के आसार दिखाई दे रहे हैं। पार्टियों ने अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है। जिसके चलते कई वार्डों में एक ही पार्टी के लोग आपस में एक दूसरे के विरूद्ध ताल ठोंकते हुए दिखाई दे रहे हैं।

क्षेत्रों में मॉकड्रिल

क्षेत्रों में पुलिस और राजस्व अधिकारियों ने मॉकड्रिल करते हुए चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा लोगों को दिलाया है। इस मॉकड्रिल से यह संदेश आमजनों तक पहुंचाया गया कि चुनाव में किसी भी तरह से व्यवधान उत्पन्न करने वाले अपराधियों की खैर नहीं है तो मतदाता निष्पक्ष और निर्भिक रूप से अपने जनप्रतिनिधियों का चुनाव कर सकते हैं। इस दौरान कई जगहों पर मतदाता जारूगता रथ भी पहुंचा।

दोनों दलों ने किसी को नहीं बनाया समर्थित-

विजयराघवगढ़ और ढीमरखेड़ा में राजनीति पार्टियों की नजर जिला पंचायत सदस्यों पर लगी है। 5 वार्डों में कुल 19 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं। इनमें से कुछ प्रत्याशी ऐसे भी हैं। एक वार्ड से भाजपा-कांग्रेस के एक से ज्यादा उम्मीदवार हैं, जिससे दोनों दलों ने किसी को पार्टी का समर्थित प्रत्याशी घोषित नहीं किया। संभवत: कटनी उन गिने-चुने जिलों में शामिल है जहां किसी दल ने प्रत्याशियों को समर्थन नहीं दिया है। जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में जिला पंचायत के प्रत्याशियों को विधिवत समर्थन दिया है। वहीं कुछ को उम्मीदवारों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से बड़े नेता समर्थन कर रहे हैं। जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 4 में 3, 5 में 7, 6 में 3, 13 में 3 और 14 में भी 3 प्रत्याशी मैदान में हैं।

इन जगहों से सामग्री का होगा वितरण-

इस बार मतदान कर्मियों को समाग्री का वितरण स्थानीय स्तर पर किया जाएगा। ढीमरखेड़ा में कॉलेज से और विजयराघवगढ़ में उत्कृष्ट विद्यालय से मतदान कर्मियों को सामग्री मिलेगी। ढीमरखेड़ा में 245 और विजयराघवगढ़ में 253 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यहां पर करीब ढाई हजार मतदान कर्मियों की आवश्यकता पड़ेगी। जिसकी तैयारी प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। इसके साथ रिजर्व में भी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त गार्ड की व्यवस्था की गई है।

वादे न संकल्प, दोष देने में बीता समय

प्रथम चरण के चुनाव में मैदान में उतरने वाले प्रत्याशियों ने कोई लिखित रूप से विकास का खाका तैयार नहीं किया। साथ ही ऐसा कोई वादा भी नहीं किए जिसे वे जीतने के बाद पूरा न कर सकें। प्रत्याशी और उनके समर्थक अधिकांश समय मैदान में पुराने कार्यों के गुणदोष के आधार पर मतदाताओं के बीच पहुंचते हुए अपने पक्ष में समर्थन देने की बात करते रहे।
 

Tags:    

Similar News