अलग-अलग हादसों में 2 की मौत, एक घायल

दर्दनाक अलग-अलग हादसों में 2 की मौत, एक घायल

Bhaskar Hindi
Update: 2021-11-07 12:15 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, कोंढाली। थाना अंतर्गत कोंढाली-वर्धा मार्ग पर बोरगांव शिवार में शनिवार 6 नवंबर 2021 की शाम करीब 7 बजे के दौरान अचानक मोटरसाइकिल के सामने जंगली सुअरों का झुंड आ जाने से चालक का नियंत्रण छूट गया। बाइक फिसलने से दयाराम महादेव वाघमारे (47) खैरी, तहसील-काटोल निवासी की मौके पर ही मौत हो गई।  प्राप्त जानकारी के अनुसार  शनिवार 6 नवंबर की शाम करीब 7 बजे के दौरान दयाराम वाघमारे अपनी बाइक क्रमांक एमएच- 31, सीजे- 8314 से कोंढाली-वर्धा मार्ग  होते हुए खैरी से कोंढाली आ रहा था। इस बीच कोंढाली थाना क्षेत्र के बोरगांव शिवार में अचानक जंगली सुअरों का झुंड आ जाने से दयाराम घबरा गया। बाइक अनियंत्रित हो जाने से फिसल गई। सिर पर गंभीर चोट लगने से दयाराम की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकरी तरोड़ा के किसान सतीश घाड़गे ने कोंढाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही  एएसआई दिलीप इंगले, पुलिस नायक माधव गुटे मौके पर पहुंचे और घायल अवस्था में पड़े दयाराम वाघमारे को कोंढाली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां प्राथमिक जांच के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए काटोल ग्रामीण अस्पताल भेजा गया। आगे की जांच कोंढाली  के थानेदार चंद्रकांत काले के मार्गदर्शन में जांच की जा रही है।

कंटेनर ने मारी मोटरसाइकिल को टक्कर, चालक घायल

गहुहिवरा उड़ान पुल पर कंटेनर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा मंगलवार 2 नवंबर की रात करीब 10.30 से 11.30 बजे के दौरान   हुआ। कन्हान पुलिस स्टेशन में कंटेनर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार संजीवनी नगर, गहुहिवरा रोड, कन्हान निवासी सुखलाल दादाराव पाटील (52) अपनी बाइक  क्रमांक एमएच-31 , बीवी-9881 से नागपुर बायपास महामार्ग के गहुहिवरा उड़ान पुल से कामठी से मनसर की ओर जा रहा था। इस बीच कंटेनर क्रमांक एनएल-01, एसी-3243 के चालक ने पीछे से मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में सुखलाल गंभीर रूप से घायल हो गया। फरियादी सुंदरलाल पाटील की शिकायत पर कन्हान पुलिस स्टेशन में आरोपी कंटेनर चालक के खिलाफ भादंवि की धारा 279,337 व सहधारा मोटर अधिनियम 184, 134 (अ)(ब) के तहत मामला दर्ज किया गया। आगे की जांच कन्हान पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक विलास काले के मार्गदर्शन में पुलिस हवलदार खुशाल रामटेके व पुलिस सिपाही मंगेश ढबाले कर रहे हैं।-


 

Tags:    

Similar News