5 दिन में 194 पॉजिटिव, फिर भी लोग बेफिक्र
उमरिया 5 दिन में 194 पॉजिटिव, फिर भी लोग बेफिक्र
डिजिटल डेस्क , उमरिया। जिले में पांच जनवरी को कोरोना के एक साथ दो मरीज मिले थे। तब से अभी तक 16 दिन में कुल 365 मरीज मिल चुके हैं। हालांकि इस दौरान तेजी से लोग स्वस्थ भी हुए। फिर भी कोरोना की संक्रमण दर लगातार बढ़ रही है। हैरत की बात तो यह है कि लोग फिर भी सावधानी बरतने को तैयार नहीं। चौक चौराहें हो या मुख्य व्यवसायिक क्षेत्र प्रशासन लगातार लोगों को जागरूक करने रोको टोको अभियान चला रहा है। तकरीबन 50 हजार से अधिक राशि बतौर राजस्व वसूली तक हो गई लेकिन लोग कोरोना गाइड लाइन मानने को तैयार नहीं। जानकारों की मानें तो यही स्थिति रही तो सामुदायिक संक्रमण जैसी नौबत सामने आ सकती है।
ईधर कोरोना मरीज मिलने का सिलसिला जारी है। लगातार दो दर्जन से अधिक केस हर रोज सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को जारी कोरोना बुलेटन अनुसार जिले में 40 नए कोरोना केस की पुष्टि हुई। ये लोग पाली विकासखण्ड के 16, मानपुर से 1 तथा करकेली में 11 चिन्हित हुए हैं। सभी की स्थानीय ब्लॉक मेडिकल की टीमों के साथ स्वास्थ्य जांच कर कोरोना किट पहुंचा दी गई है। इस तरह सक्रिय मरीजों की संख्या अब 264 हो गई है। एक दिन पूर्व इनकी संख्या 257 थी। स्वास्थ्य विभाग अनुसार मरीजों के ठीक होने का सिलसिला भी जारी है। गुरूवार को 33 को स्वस्थ घोषित किया गया है। 245 घर व 19 को संस्थागत आइसोलेशन में रखकर उपचार किया जा रहा है। बता दें कि मरीज मिलने से अभी तक तकरीबन 13 हजार लोगों के सैम्पल लिए गए। इसी तरह 2 मार्च से लेकर आज दिनांक तक 26192 व्यक्तियों के सेंपल लिए गए जिसमें 2,5,217 सेंपल निगेटिव प्राप्त हुए है।
जुर्माना : 734 से 56,650 वसूली
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन पूरी ताकत झोंक रहा है। चाहे पुलिस को या फिर नगर पालिका दोनों रोको टोको अभियान के तहत मास्क व अन्य कोरोना गाइड लाइन का पालन कराना सुनिश्चित कर रही हैं। पुलिस व राजस्व की संयुक्त कार्रवाई जिलेभर में चलाई गई। स्थानीय नगर पालिका उमरिया क्षेत्र ने गांधी चौक, बस स्टैंड, जय स्तंभ, घंघरी समेत अन्य मुख्य मार्गों में अभियान चलाया। सीएमओ एसके गढ़पाले, तहसीलदार दिलीप सिंह, विनयमूर्ति शर्मा तहसीलदार भू-अभिलेख तथा चंद्रशेखर मिश्रा तहसीलदार जांच कर रहे हैं। नपा ने 174 लोगों का 17,400 रुपए जुर्माना लगाया है। इसी तरह पुलिस विभाग ने 560 लोगों का 56,650 रुपए जुर्माना वसूला गया। जनवरी माह अकेले यह कार्रवाई की गई है।
खतरा कम इसलिए लापरवाही
दैनिक भास्कर ने उमरिया में बगैर मास्क घूमने वाले लोगों से बात की। मास्क व सोशल डिस्टेंस के साथ अन्य आवश्यक चीजों पर उनका मत जाना। लोगों का कहना था अभी खतरा Óयादा नहीं है। केवल संक्रमण वाली जगह पर ही वे सावधानी बरत रहे हैं। अलग-अलग लोग बेपरवाह तर्क देते रहे। कुछ ने कहा लगातार मास्क लगाने से सांस लेने में भी असहज महसूस होता है। यही कारण है कि खाली सड़क दिखने पर मास्क नाक से नीचे कर लेते हैं।
10 दिन में सैम्पलिंग व केस
दिन सैम्पल केस
20 जनवरी 948 40
19 जनवरी 981 67
18 जनवरी 967 41
17 जनवरी 995 37
16 जनवरी 986 12
15 जनवरी 951 69
14 जनवरी 494 33
13 जनवरी 935 00
12 जनवरी 980 18
11 जनवरी 724 06
10 जनवरी 724 19
09 जनवरी 489 07
08 जनवरी 838 09
07 जनवरी 833 06
06 जनवरी 839 02
इनका कहना है -
कोरोना संक्रमण का खतरा अभी कम नहीं हुआ। भले ही मृत्युदर कम है। आगामी समय में पीक समय भी संभावित है। लोग बिल्कुल कोताही न करें। कोरोना गाइड लाइन का पालन कर ही हम इस महामारी से निजात पा सकते हैं। अपनी दिनचर्या में मास्क, सैनटाइजेशन व सामाजिक दूरी को शामिल रखें। गैर जरूरी कार्यों से बाहर निकलने में परहेज करें। भीड़ व दूसरे राÓय की यात्रा करने से बचे।
ंसंजीव श्रीवास्तव, कलेक्टर उमरिया।