138 नए मरीज आए सामने, जिले में तेजी से फैल रहा संक्रमण
सिवनी 138 नए मरीज आए सामने, जिले में तेजी से फैल रहा संक्रमण
डिजिटल डेस्क , सिवनी सिवनी से लौटने के बाद जिले के प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वे 26 जनवरी को यहां गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह में शामिल हुए थे और ध्वजारोहण किया था। उसी दिन उन्होंने करकोटी मंडल के झीलपिपरिया मतदान केन्द्र में बूथ समिति की बैठक भी ली थी। प्रभारी मंत्री के कोरोना संक्रमित होने से जिले के भाजपा नेता सकते में बताए जा रहे हैं। हालांकि खुलकर कोई कुछ नहीं बोल रहा, लेकिन बिना मास्क के उनके संपर्क में रहे जनप्रतिनिधियों व नेताओं के माथे पर चिंता की लकीरें जरूर खिंची दिख रही हैं। प्रभारी मंत्री सकलेचा ने ट्वीटर पर अपने संक्रमित होने की जानकारी देते हुए उनके संपर्क में आने वालों से जांच कराने की अपील की है।
989 हो गए एक्टिव केस
जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज होती जा रही है। शुक्रवार को कोरोना के 138 नए मरीज सामने आए हैं। इससे एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 989 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 30 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। जिले में पहली लहर से लेकर अब तक 8057 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। इनमें 7040 उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं।