11th एडमिशन : कौशल विकास पाठ्यक्रमों पर जोर, वोकेशनल शाखा अहम फैक्टर
11th एडमिशन : कौशल विकास पाठ्यक्रमों पर जोर, वोकेशनल शाखा अहम फैक्टर
डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर में 11वीं कक्षा की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अब तक 20 हजार 222 स्टूडेंट्स ने एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। 10वीं के नतीजे जारी हो चुके हैं, लिहाजा अब आवेदन का भाग-2 भरा जाना है। इसकी शुरुआत मंगलवार से हो चुकी है
कौशल विकास आधारित पाठ्यक्रमों पर सरकार भी दे रही जोर
उल्लेखनीय है कि नागपुर में 11वीं कक्षा की शाखा निहाय सीटें देखें तो बाईफोकल और साइंस की 25 हजार 100, कॉमर्स की 16 हजार 180, आर्ट्स की 8 हजार 820, वोकेशनल की 4 हजार 130, कुल करीब 54 हजार सीटें हैं। इन दिनों कौशल विकास आधारित पाठ्यक्रमों का बोलबाला है। सरकार इसे जोर-शोर से प्रचारित कर रही है। भविष्य को देखते हुए ऐसे में विद्यार्थी 11वीं कक्षा जैसे कैरियर के "डिसायडिंग" स्टेज पर ही कौशल विकास आधारित पाठ्यक्रमों का रुख करें, तो उन्हें आगे फायदा मिल सकता है। सरकार की इन विषयों पर जोर दे रह है। विद्यार्थी इन ग्रुप में से अपना क्षेत्र चुन सकते हैं।
ये हैं प्रमुख पाठ्यक्रम
1) इंजीनियरिंग ग्रुप : इलेक्ट्रॉनिक्स टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रिकल टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी मैकेनिकल टेक्नोलॉजी, कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी, कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी।
2) कॉमर्स ग्रुप : लॉजिस्टिक एंड सप्लाय चेन मैनेजमेंट, अकाउंटिंग फायनांशियल ऑफिस मैनेजमेंट, बैंकिंग फायनांशियल सर्विसेस एंड इंश्योरेंस, मार्केटिंग रिटेल मैनेजमेंट।
3) एग्रीकल्चर ग्रुप : हॉर्टिकल्चर, क्रॉप साइंस, एनिमल हसबेंडरी एंड डेयरी टेक्नोलॉजी।
4) पैरामेडिकल ग्रुप : ऑप्थेल्मिक टेक्निशियन, रेडियोलॉजी टेक्निशियन, मेडिकल लेबोरेटरी टेक्निशियन चाइल्ड ओल्ड एज एंड हेल्थ केयर सर्विस।
5) होम साइंस ग्रुप : फूड प्रॉडक्शन, टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी मैनेजमेंट
यहां से स्टूडेंट्स को मिल सकती है अधिक जानकारी
विशेषज्ञों की मानें, तो ये पाठ्यक्रम विद्यार्थियों को रोजगार के लिए तैयार करेंगे। पांच वर्ष की पढ़ाई और डिग्री के इंतजार की तुलना मंे यह उनके लिए बेहतर विकल्प होगा। नागपुर शिक्षा उपसंचालक कार्यालय द्वारा शुरू की गई प्रवेश प्रक्रिया के तहत https://nagpur.11thadmission.net पंजीयन किए जा रहे हैं। विद्यार्थी वेबसाइट पर जा कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।