New Delhi: स्वच्छता ही सेवा अभियान के लिए आयुष मंत्रालय ने की 416 गतिविधियां चिन्हित
- स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत
- राष्ट्रव्यापी प्रयास के लिए आधार तैयार किया जाएगा
- स्वच्छता को एक साझा जिम्मेदारी बनाने पर जोर
New Delhi News । केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने देशभर में परिषदों और संस्थानों के साथ मिलकर देश भर में स्वच्छता और सफाई के लिए आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय तथा जल शक्ति मंत्रालय के सहयोग से स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत की है।
आयुष मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने कहा कि इस अभियान का विषय स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता है, जिसका उद्देश्य व्यावहारिक और सांस्कृतिक बदलाव लाना है। अभियान के शुरुआती चरण में कुल 416 गतिविधियों को चिन्हित किया गया है, जिनके जरिए इस राष्ट्रव्यापी प्रयास के लिए आधार तैयार किया जाएगा।
ये अभियान तीन प्रमुख स्तंभों पर आधारित है और प्रत्येक स्तंभ को ज्यादा से ज्यादा सार्वजनिक भागीदारी को बढ़ावा देने और सामूहिक प्रयासों के जरिए सार्थक प्रभाव डालने के लिए डिजाइन किया गया है। पहले स्तंभ में स्वच्छता में जन भागीदारी, सार्वजनिक भागीदारी और जागरूकता बढ़ाने पर केंद्रित है, जिसमें स्वच्छता को एक साझा जिम्मेदारी बनाने पर जोर दिया गया है। मंत्रालय ने स्वच्छता में जन भागीदारी के तहत उद्देश्यों को पूरा करने के लिए 169 गतिविधियों की पहचान की है। दूसरे स्तंभ संपूर्ण स्वच्छता के तहत मंत्रालय ने स्वच्छता अभियान के लिए 69 स्थानों का चयन किया गया है। वहीं तीसरा स्तंभ सफाई मित्र सुरक्षा शिविर है, जिसमें 178 गतिविधियों को चिन्हित किया गया है।
Created On :   18 Sept 2024 10:37 AM GMT