निशाना: कांग्रेस ने पीएम-किसान सम्मान निधि जारी करने के समय पर उठाया सवाल

  • किसान सम्मान निधि जारी
  • कांग्रेस ने पूछा - क्या यह देरी जानबूझकर नहीं की गई है
  • समय पर उठाया सवाल

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-15 15:25 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. कांग्रेस ने मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ सहित पांच राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनावों के दौरान किसानों को पीएम-किसान सम्मान निधि की किस्त जारी करने के समय को लेकर सवाल उठाया है और प्रधानमंत्री से पूछा कि क्या किस्त जारी करने में देरी जानबूझकर नहीं की गई है?

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है कि पीएम-किसान की 6ठी किस्त 1 अगस्त, 2020 को, 9वीं किस्त 9 अगस्त 2021 को और 12वीं किस्त 17 अक्टूबर 2022 को जारी की गई थी। अब पीएम-किसान की 15वीं किस्त 15 नवंबर 2023 को जारी की गई। यह ऐसे समय में की गई जब दो दिन में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ में चुनाव होने हैं और अगले 10 दिन में राजस्थान और 15 दिन में तेलंगाना में चुनाव होने हैं। रमेश ने पूछा कि क्या पीएम-किसान निधि जारी में करने में यह देरी जानबूझकर नहीं की गई है?

बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा की 230 और छत्तीसगढ (दूसरा चरण) की 70 सीटों के लिए मतदान 17 नवंबर को होना है। राजस्थान विधानसभा की 200 सीटों के लिए मतदान 25 नवंबर और तेलंगाना की 119 सीटों के लिए 30 नवंबर को चुनाव होना है।

Similar News