- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नवी मुंबई पनवेल
- /
- सोशल मीडिया पर हमास से सहानुभूति...
कार्रवाई: सोशल मीडिया पर हमास से सहानुभूति जताने वाली पोस्ट लाइक करना पड़ा महंगा
- मुख्याध्यापिका को दिखाया बाहर का रास्ता
- कहा- गतिविधियां हमारे मूल्यों को अनुकूल नहीं
- परवीन शेख के खिलाफ सोमैया स्कूल के प्रबंधन ने की कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, मुंबई । सोमैया स्कूल की मुख्याध्यापिका परवीन शेख को सोशल मीडिया एकाउंट के जरिए फिलिस्तीनी संगठन हमास से सहानुभूति जताना भारी पड़ गया। मामले में विवाद के बाद अब सोमैया ट्रस्ट ने उन्हें उनके पद से बर्खास्त कर दिया है। मंगलवार को सोमैया ट्रस्ट ने एक बयान जारी कर कहा है कि हाल ही में हमारे संज्ञान में यह आया है कि सोमैया स्कूल का नेतृत्व करने वाली परवीन शेख के निजी सोशल मीडिया एकाउंट की गतिविधियां हमारे मूल्यों को अनुकूल नहीं हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए निर्णय : हम अभिव्यक्ति की आजादी का समर्थन करते हैं लेकिन इसका इस्तेमाल जिम्मेदारी के साथ और दूसरों का आदर करते हुए किया जाना चाहिए। मामले की गंभीरता को देखते हुए इस पर विचार के बाद प्रबंधन ने परवीन शेख का सोमैया विद्याविहार के साथ जुड़ाव खत्म करने का फैसला किया है। संस्थान ने अपने बयान में कहा है कि वह एकता और समावेशिता के समझौता नहीं करेंगे। कार्रवाई के बाद मामले में परवीन शेख ने फोन और संदेश का जवाब नहीं दिया लेकिन इससे पहले उन्होंने यह कहते हुए संस्थान से इस्तीफा देने से इनकार कर दिया था कि उन्होंने संस्थान को 12 वर्ष दिए हैं और इसे बेहतर बनाने के लिए जी जान लगाया है। लेकिन इन तर्कों को नजरअंदाज कर दिया गया।
क्या है मामला : एक न्यूज पोर्टल ने परवीन शेख के सोशल मीडिया एकाउंट द्वारा किए गए लाइक का हवाला देते हुए दावा किया था कि वे न सिर्फ हमास समर्थक बल्कि हिंदू विरोधी भी हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यामंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ की गई टिप्पणियों को भी लाइक किया था। विवाद के बाद स्कूल प्रबंधन ने परवीन से स्पष्टीकरण मांगते हुए इस्तीफा देने को कहा था लेकिन परवीन ने इस्तीफा देने से इनकार कर दिया। इसके बाद प्रबंधन ने उन्हें पद से हटा दिया।
Created On :   8 May 2024 7:28 PM IST