Nanded News: अदानी और अंबानी के पास महाराष्ट्र बिकने नहीं दूंगा : राहुल गांधी

अदानी और अंबानी के पास महाराष्ट्र बिकने नहीं दूंगा : राहुल गांधी
  • नांदेड़ के नवा मोंढा मैदान पर आयोजित सभा में किया संबोधित
  • बोले - यह चुनाव दो विचारधाराओं की लड़ाई
  • संविधान को खत्म करने की साजिश रचने का लगाया आरोप

Nanded News नांदेड़ के नवा मोंढा मैदान पर आयोजित सभा में सांसद राहुल गांधी ने कहा कि, यह चुनाव दो विचारधाराओं की लड़ाई है। कांग्रेस एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी है और चूंकि विपक्षी दल जाति-धर्म के आधार पर काम कर रहे हैं, इसलिए बंद कमरे में आरएसएस से चर्चा कर संविधान को खत्म करने की साजिश रची जा रही है।

लोकसभा में विपक्ष के नेता सांसद राहुल गांधी ने उन उद्योगपतियों का हजारों करोड़ का कर्ज माफ करने का आरोप लगाते हुए महा विकास अाघाड़ी को समर्थन की अपील की और कहा कि हम महाराष्ट् को अडानी और अंबानी को बेचने नहीं देंगे। यह संविधान जहां गरीबों की रक्षा कर रहा है, वहीं मोदी ने उसी संविधान को खत्म करने का काम किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने जब भी भाषण दिया है तो उन्होंने नफरत को बढ़ावा देने का ही काम किया है। जिसके कारण उन्होंने आपस में नफरत फैलाकर संविधान को खत्म करने का पाप किया है।


Created On :   14 Nov 2024 3:17 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story