दबिश: डकैती डालने की योजना बना रहे अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार

  • कपिलनगर थाने में दर्ज हुआ मामला
  • अपराध शाखा पुलिस विभाग के घरफोड़ी विरोधी दस्ते को मिली थी गुप्त जानकारी
  • पुलिस ने आरोपियों को रंगेहाथ दबोचा

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-10 07:00 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कपिलनगर क्षेत्र के समतानगर मैत्री सोसाइटी के पीछे खुली जगह पर अंधेरे में बैठकर डकैती की योजना बनाते समय पुलिस ने घेराबंदी कर 3 आरोपियों को धरदबोचा। दो आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने जिन आरोपियों को पकड़ा है, वह अंतरराज्यीय गिरोह है। यह गिरोह शहर में डकैती डालने की तैयारी करते समय पकड़ा गया है। 

गिरफ्तार आरोपियों के नाम शुभम ननकौना चुटेलकर (25) विनोबा भावे नगर, लाईन नं. 33, नागपुर, वैभव राजेश भावेे (23) लष्करीबाग, धार्मिक कंट्रोल के समीप पांचपावली, नागपुर और राज भागवत राज राजपूत (20) जबलपुर, मध्य प्रदेश निवासी है। आरोपी राज राजपूत वर्तमान समय में कल्याण, मुंबई में रहता है। वह दोस्त से मिलने नागपुर आया है। फरार आरोपी साहिल धीरज लांजेवार बुद्धनगर पांचपावली और एनरजीत लल्लूराम नाविक बशीरपुर जौनपुर उत्तरप्रदेश निवासी है। यह भी वर्तमान समय में मुंबई में रहता है और अपने दोस्तों के साथ नागपुर आया है। उक्त आरोपियों का कपिलनगर पुलिस आपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है।

क्या है मामला : पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अपराध शाखा पुलिस विभाग के घरफोड़ी विरोधी दस्ता गत 8 जनवरी को गश्त कर रहा था। इस दौरान दस्ते को गुप्त सूचना मिली कि समता नगर, मैत्री सोसाइटी के पीछे, खुली जगह अंधेरे में कुछ लोग बैठकर किसी वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रहे हैं। इस दौरान दस्ते ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए आरोपी शुभम ननकौना चुटेलकर, वैभव राजेश भावेे और राज भागवत राज राजपूत को धरदबोचा।

अंधेरे का फायदा उठाकर दो फरार : यह तीनों आरोपी अपने दोस्त साहिल और एनरजीत के साथ बैठकर डकैती डालने की तैयारी कर रहे थे। साहिल और एनरजीत अंधेरे में फरार हो गए। गिरफ्तार आरोपियों से 3 चाकू, चार मोबाईल फोन, एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, एक बजाज पल्सर मोटरसाइकिल नंबर मिटाया हुआ, मिरची पावडर व रस्सी सहित करीब 1 लाख 1 हजार 550 रुपए का माल जब्त किया। आरोपियों के खिलाफ कपिलनगर थाने में धारा 399, 402 , सहधारा 4, 25 , 135 के तहत मामला दर्ज किया गया है। कपिलनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News