कार्रवाई: एमडी ड्रग्स पावडर के साथ दो आरोपी गिरफ्तार- दो फरार, एनडीपीएस दस्ते की कार्रवाई

  • दोनों आरोपियों से 1.47 लाख रुपए की एमडी सहित 2.82 लाख रुपए का माल जब्त
  • आरोपियों का पुराना रिकार्ड खंगालना शुरू
  • क्राइम ब्रांच की यूनिट 5 और एनडीपीएस दस्ते की कार्रवाई

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-15 15:28 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में एमडी ड्रग्स पावडर की तस्करी और बिक्री में लिप्त आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का दौर पुलिस की ओर से शुरू है। आए दिन पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है। क्राइम ब्रांच की यूनिट 5 और एनडीपीएस दस्ते ने दो आरोपियों को 1.47 लाख रुपए की एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों से एमडी ड्रग्स पावडर व अन्य सामग्री सहित करीब 2 लाख 82 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है। इस मामले में दो फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

यूनिट 5 की कार्रवाई, एक फरार आरोपी की तलाश : पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच की यूनिट 5 के दस्ते को गत 14 सितंबर को गश्त कर रहा था। इस दौरान दस्ते ने अजनी थाने के ठीक पीछे विश्वकर्मा नगर, गली नं. 1 में एक संदिग्ध युवक को देखा। पुलिस वाहन को देखने पर वह भागने का प्रयास किया लेकिन दस्ते ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम रोहित उर्फ पेंटर राजेंद्र निकोसे (22) सावित्रीबाई फुले नगर झोपड़पट्टी, गली नं. 3, अजनी, नागपुर निवासी बताया। उसकी और दोपहिया वाहन क्रमांक एम एच 49 सी बी- 1311 की तलाशी ली गई। वाहन के नीचे बॉक्स के अंदर से झिपलॉक प्लास्टिक के अंदर से 2 ग्राम 70 मिली ग्राम एमडी जब्त की गई। इसकी कीमत 27 हजार रुपए बताई गई है। आरोपी से एमडी ड्रग्स पावडर और दोपहिया वाहन सहित करीब 1 लाख 52 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। आरोपी रोहित निकोसे से आगे पूछताछ करने पर पता चला कि वह आरोपी आदित्य उर्फ बाला भीमराव तेलगोटे सावित्रीबाई फुले नगर झोपड़पट्टी अजनी निवासी की मदद से नशीले पदार्थों की खरीदी- बिक्री करता है। आरोपी रोहित और आदित्य के खिलाफ अजनी थाने में धारा 8(क), 22(बी) 29 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अनुसार मामला दर्ज किया गया है। आरोपी रोहित निकोसे को गिरफ्तार कर लिया गया है। फरार आरोपी आदित्य तेलगोटे की तलाश की जा रही है। आरोपी रोहित निकोसे को यूनिट 5 के दस्ते ने अजनी पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस आयुक्त डा रवीन्द्र कुमार सिंगल, अपर पुलिस आयुक्त संजय पाटील व अपराध शाखा पुलिस विभाग के उपायुक्त राहुल माकणीकर के मार्गदर्शन में यूनिट 5 के दस्ते ने कार्रवाई की।

एक गिरफ्तार एक फरार : क्राइम ब्रांच के एनडीपीएस दस्ता गत 14-15 सितंबर की दरमियानी रात में गश्त कर रहा था। इस दौरान दस्ते को गुप्त सूचना मिली कि गिट्टीखदान क्षेत्र में गायत्री कॉलोनी, आदित्य इंटरप्राइजेस के सामने, गिट्टीखदान थाने के समीप सार्वजनिक सड़क पर एमडी पाउडर बेचा जाने वाला है। सूचना के बाद दस्ते ने इलाके में जाल बिछाकर आरोपी राहुल उर्फ बटल्या शिवपाल बहादुरे (35) प्लाॅट नं. 44, गायत्री काॅलोनी, हजारी पहाड, गिट्टीखदान, नागपुर निवासी को दबोच लिया। आरोपी की तलाशी लेने पर उससे करीब 12 ग्राम एमडी ड्रग्स पावडर मिला, इसकी कीमत करीब 1 लाख 20 हजार रुपए बताई गई है। आरोपी राहुल उर्फ बटल्या बहादुरे से एम.डी. ड्रग्स, मोबाइल फोन व इलेक्ट्रानिक्स वजन काटा सहित करीब 1.30 लाख रुपए का माल जब्त किया गया है। आरोपी राहुल से आगे पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी सोहेल (30) लुंबिनी नगर जरीपटका निवासी के साथ मिलकर मादक पदार्थ की खरीदी- बिक्री कर रहा था। पुलिस फरार आरोपी सोहेल की तलाश शुरू कर दी है। आरोपियों पर धारा 8(क), 22(ब) 29 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के तहत गिट्टीखदान थाने में मामला दर्ज किया गया है। एनडीपीएस के दस्ते ने आरोपी राहुल बहादुरे को आगे की कार्रवाई के लिए गिट्टीखदान पुलिस को सौंप दिया गया है। फरार आरोपी सोहेल की तलाश की जा रही है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। एनडीपीएस दस्ते के पुलिस निरीक्षक गजानन गुल्हाने के नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक मनोज घुरडे, हवलदार विजय यादव, शैलेष डोबोले, मनोज नेवारे, नितीन सालुंके, विवेक अढाऊ, रोहित काले, सुभाष गजभिये, सहदेव चिखले, शेषराव रेवतकर, महिला हवलदार अनुप यादव ने कार्रवाई की।

वर्धा का वांटेड आरोपी है बहादुरे : पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी राहुल बहादुरे वर्धा पुलिस का वांटेड आरोपी है। दरअसल आरोपी बहादुरे , वर्धा के स्टेशन फाईल का मूल निवासी है। थर्टी फर्स्ट 31 के वर्धा में एक युवक से 59 ग्राम एम.डी. (मेफेड्राॅन ड्रग्स) पावडर जब्त किया गया था। इस मामले में आरोपी राहुल उर्फ बाटल्या शिवपाल बहादुरे एम.डी. ड्रग्स का मास्टर माइंड आरोपी है। यह बात जांच में सामने आई थी तब से यह आरोपी वर्धा पुलिस का वांटेड आरोपी है। इसके खिलाफ वर्धा थाने में विविध धाराओं के तहत 13 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसे वर्धा से तडीपार भी किया गया है। नागपुर में भी इसके खिलाफ डकैती, हमला करने सहित 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं। यह हमेशा पता बदलकर रहने में माहिर है।  

Tags:    

Similar News