आउटर पर नहीं रूकेंगी गाड़ियां, दिल्ली लाइन पर 100 किमी की तीसरी लाइन तैयार

  • दिल्ली लाइन पर 100 किमी की तीसरी लाइन तैयार
  • आपदा के दौरान अब प्रभावित नहीं होगा रेल यातायात
  • पांढुर्णा से तिगांव के बीच भी अतिरिक्त लाइन

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-12 12:37 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर. दिल्ली लाइन पर वर्षों पहले थर्ड लाइन की घोषणा हुई थी, जो अब साकार हो गई है। करीब 100 किमी तक तीसरी लाइन का काम हो गया है। ट्रेन चलाने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। अब भविष्य में किसी भी आपदा के बाद इस लाइन की गाड़ियों पर ब्रेक नहीं लगेगा।

आपदा के दौरान अब प्रभावित नहीं होगा रेल यातायात

नागपुर स्टेशन की दिल्ली लाइन व्यस्त रहती है। वर्तमान स्थिति में यहां केवल दो ट्रैक हैं। इस पर रात-दिन एक्सप्रेस व मालगाड़ियों का परिचालन होता है। कोई आपदा आने पर यह लाइन बुरी तरह प्रभावित होती है। गाड़ियां घंटों लेट होती हैं। यात्री परेशान होते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। मध्य रेलवे, नागपुर मंडल के नागपुर-इटारसी रेलखंड में थर्ड रेललाइन का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है। नागपुर-इटारसी रेलखंड में चिचोंड़ा-तिगांव-नरखेड़-कोहली तक तीसरी रेल लाइन बिछाने का काम पूरा हो चुका है। इस लगभग 100 किमी के मार्ग पर 30 मई 2023 से रेल यातायात भी शुरू हो गया है। इतना ही नहीं, हाल ही में मुलताई के पास ट्रेन बेपटरी होन पर इस नई थर्ड लाइन से ट्रेनों को निकाला गया था। रेल यातायात बाधित नहीं हुआ।

पांढुर्णा से तिगांव के बीच भी अतिरिक्त लाइन

थर्ड लाइन प्रोजेक्ट के तहत ही पांढुर्णा रेलवे स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिग्नलिंग वर्क भी पूरा हो चुका है। इससे पांढुर्णा-तिगांव के बीच अतिरिक्त रेल लाइन उपलब्ध होने से नागपुर-इटारसी रेलखंड में अधिकाधिक ट्रेनों को अधिक सुरक्षा के साथ चलाया जा सकेगा। यह इंटरलॉकिंग वर्क आरडीएसएस की नई गाइडलाइन के अनुसार किया गया है। इसमें आधुनिक तकनीक जैसे स्टैंड बाय फ्यूज अलार्म, इंटीग्रेटेड पॉवर सप्लाई सिस्टम, फायर अलार्म सिस्टम लगाए गए हैं।

Tags:    

Similar News