आंदोलन: कपास के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली रखकर ‘रास्ता रोको’

दस हजार रूपए मूल्य देने बस स्टैंड चौक पर आंदोलन, पुलिस ने ट्रैक्टर किया जब्त

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-26 09:57 GMT

डिजिटल डेस्क, दर्यापुर, (अमरावती)। कपास को सही कीमत नहीं देने से किसानों में चिंता के साथ केंद्र व राज्य सरकार को लेकर आक्रोश व्याप्त है। इसके खिलाफ उग्र युवा किसान ने सोमवार को दर्यापुर बस स्टैंड चौक पर शाम 6 बजे कपास से भरा ट्रैक्टर आधे रास्ते पर खड़ा कर रास्ता रोको आंदोलन किया। ट्रैक्टर-ट्रॉली मंे भरा कपास रास्ते पर डाल कर केंद्र तथा राज्य सरकार का विरोध जताया। शहर के सिविल लाइन क्षेत्र निवासी युवा किसान रणजीत धर्माले के नेतृत्व में कपास को प्रति क्विंटल 10 हजार रुपए की कीमत देने की मांग को लेकर रास्ता रोको आंदोलन किया। पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर लिया। उसके बाद किसान रास्ते पर ठिया आंदोलन करने बैठ गए। रास्ता रोको आंदोलन के चलते प्रशासन में खलबली मच गई। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने युवा किसान धर्माले को हिरासत में ले लिया। 


Tags:    

Similar News