परेशानी: कोहरे का असर...17 ट्रेन लेट, यात्री घंटों परेशान
विकास कार्य के चलते भी कई ट्रेनें लेट
डिजिटल डेस्क, नागपुर। बुधवार को भी कोहरे का असर बरकरार रहा। कुल 17 गाड़ियां घंटों लेट पहुंचीं। यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कोहरे के चलते ज्यादातर दिल्ली लाइन की गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो रही है। इसके अलावा विकास कार्य भी ट्रेनों के पहिए को धीमा कर रहे हैं।
यह गाड़ी रहीं लेट
12724 नई दिल्ली-हैदराबाद तेलंगाना 8.30 घंटे
12521 एर्नाकुलम राप्तीसागर -14 घंटे 10 मिनट
12270 निजामुद्दीन दुरंतो एक्सप्रेस -8 घंटे 30 मिनट
12410 निजामुद्दीन-रायगड गोंडवाना 7 घंटे 15 मिनट
15023 गोरखपुर-यशवंतपुर -9 घंटे 10 मिनट
12616 न्यू दिल्ली जीटी एक्सप्रेस -2 घंटे 5 मिनट
20806 न्यू दिल्ली-विशाखापट्टनम एपी -9.45 घंटे
05293 स्पेशल वीकली एक्सप्रेस -5 घंटे 45 मिनट
12626 न्यू दिल्ली केरला एक्सप्रेस -11 घंटे
03259 स्पेशल एक्सप्रेस -3 घंटे
12622 तमिलनाडु एक्सप्रेस -5 घंटे 10 मिनट
12810 हावड़ा मेल- 5 घंटे 45 मिनट
22906 ओखा एक्सप्रेस -2 घंटे 20 मिनट
12722 निजामुद्दीन-हैदराबाद दक्षिण- 3 घंटे 30 मिनट
12262 हावड़ा-सीएसएमटी दुरंतो- 3 घंटे 45 मिनट
12804 निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम स्वर्ण जयंती -3 घंटे 30 मिनट
12708 निजामुद्दीन-संपर्क क्रांति -3 घंटे 10 मिनट