पड़ताल: सोंटू मोबाइल का डाटा डिलीट कर चुका है
- मोबाइल का डाटा
- सोंटू कर चुका है डिलीट
डिजिटल डेस्क, नागपुर. क्रिकेट बुकी अनंत उर्फ सोंटू मौन साधे हुए है। तीन दिन बीत गए, वह नपे-तुले शब्दों में ही जबाब देता है। इस बीच, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को अपराध शाखा पुलिस की टीम ने सोंटू जैन का मोबाइल फोन जब्त किया, लेकिन मोबाइल से डाटा डिलीट कर दिया गया है। उसने मोबाइल को फॉरमेट मार दिया है। जानकारों का मानना है कि गायब हुए डाटा को फिर भी साइबर पुलिस रिकवर कर सकती है। डाटा मिलने के बाद दुबई से जुड़े उसके संबंध उजागर हो सकते हैं। कई मददगारों पर भी गाज गिर सकती है। यहां तक कि नागपुर के कुछ सटोरियों, हवाला कारोबारियों का रिकार्ड भी सामने आ सकता है। सोंटू जैन ने ऑनलाइन गेमिंग एप के माध्यम से शहर के कारोबारी विक्रांत अग्रवाल को करीब 58 करोड़ की चपत लगाई। अन्य लोगों के साथ भी ठगी की है, लेकिन पीड़ित कारोबारी सामने आने से कतरा रहे हैं।