मुद्दा: सुषमा अंधारे के खिलाफ विप में विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव

  • उपसभापति ने प्रवीण दरेकर को अनुमति
  • 8 दिन में लिखित माफी मांगने कहा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-20 08:19 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ललित पाटील प्रकरण में विधानसभा सदस्य रवींद्र धंगेकर द्वारा मुद्दा उठाने पर उपसभापति द्वारा हस्तक्षेप करने का आरोप शिवसेना की उपनेता सुषमा अंधारे ने मुंबई में लगाया। इस मुद्दे को उपस्थित करते हुए सत्तपक्ष सदस्य प्रवीण दरेकर ने कहा कि यह मामला गंभीर है। सभापति का सम्मान होना चाहिए। इस दृष्टि से विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाने की अनुमति दी जाए। इस पर सांस्कृतिक मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि सभागृह शुरू रहते समय सदन के बाहर बोला नहीं जाता है। सभापति का अपमान नहीं होना चाहिए। इसका ध्यान रखा जाना चाहिए। अवमानना करने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए। इसके लिए नियमावली होनी चाहिए। उन्होंने इसके लिए समिति बनाने का भी निवेदन किया।

उपसभापति नीलम गोरे ने कहा कि संबंधित महिला (सुषमा अंधारे) ने धंगेकर को सभागृह में बोलने नहीं देने का आरोप लगाया है। एक चैनल ने इसे दिखाया है।  महिला को इससे अवगत कराया जाना चाहिए। महिला ने माफी मांगनी चाहिए। 8 दिन में लिखित में निवेदन करें। अन्यथा प्रवीण दरेकर को विशेषाधिकार हनन पेश करने की अनुमति दी जाएगी। यह आदेश उपसभापति ने दिए। इससे पहले सुषमा अंधारे के खिलाफ विधानसभा में भाजपा सदस्य ने विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव दाखिल किया था। 

Tags:    

Similar News