बढ़ता क्राइम: संतरानगरी में एक सप्ताह के भीतर सात हत्याएं, मामूली विवादों में बना बतंगड़

  • मामूली विवाद में दो दिन में हत्या की 3 वारदातें
  • एक सप्ताह के भीतर सात हत्याएं
  • नंदनवन में 2 और कलमना में 1 व्यक्ति को मौत के घाट उतारा
  • एक जख्मी अस्पताल में भर्ती, दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-11 14:20 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर. शुक्रवार की रात नंदनवन में दो लोगों की हत्या कर दी गई। वहीं शनिवार को कलमना क्षत्र में एक युवक को मौत के घाट उतार दिया गया। शहर में दो दिन के भीतर हत्या की 3 वारदातों के बाद एक सप्ताह के भीतर गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस के गृहनगर में हत्या की कुल 7 वारदातें हो चुकी है। इन वारदातों से पुलिस विभाग की कार्य पद्धति को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस के अनुसार मामूली विवाद में हत्या की वारदातों को अंजाम दिया गया। वारदात में एक व्यक्ति जख्मी हो गया।

एक दोस्त की मौत, दूसरा जख्मी

शुक्रवार की मध्यरात्रि में नंदनवन के संघर्ष नगर झोपड़पट्टी परिसर में नीरज शंकर भोयर (30), गरोबा मैदान, लकड़गंज निवासी की हत्या कर दी गई। इस दौरान नीरज का दोस्त विशाल भगवान राऊत (27), क्वेटा कॉलोनी गंभीर जख्मी हो गया। उसका मेडिकल अस्पताल में उपचार शुरू है। क्वेटा कॉलोनी लकडगंज निवासी हिमांशु राऊत (23) ने नंदनवन थाने में शिकायत दर्ज कराई। गत 9 फरवरी को शाम करीब 6 से 10.30 बजे के बीच नंदनवन क्षेत्र में कल्पतरू निवास के सामने रोड पर, देशपांडे ले-आउट, नंदनवन में पैसे के लेन देन के चलते आरोपी विलास उर्फ मटर रामकृष्ण वानखेड़े, हिवरी नगर, नंदनवन निवासी ने साथियों के साथ मिलकर नीरज भोयर के सिर पर फरसी से हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई। बीच-बचाव के दौरान विशाल राऊत पर घातक शस्त्र से हमला किया गया। जख्मी विशाल मेडिकल अस्पताल के ट्राॅमा सेंटर में भर्ती है। इस मामले में नंदनवन पुलिस के उपनिरीक्षक नागरगोजे ने आरोपी के खिलाफ धारा 302, 307, 34 के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी विलास वानखेड़े सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

ट्रक चालक की हत्या करने वाला ट्रांसपोर्टर पकड़ाया

जूना बगड़गंज कुंभारटोली, नंदनवन निवासी राजेश्वरी उइके ने नंदनवन थाने में शिकायत दर्ज कराई है। राजेश्वरी का पति सचिन उइके कार चालक था। वह ट्रांसपोर्टर दर्शन भांडेकर (23), बाबुलबन, गरोबा मैदान, लकड़गंज निवासी का कार चालक था। काम पर नहीं जाने के कारण गत 9 फरवरी को जूना बगड़गंज में वस्त्र मेन्स वेयर दुकान के पास सचिन के साथ दर्शन भांडेकर का विवाद हाे गया। इस दौरान सचिन को धक्का देने से वह सिर के बल नीचे गिर पड़ा। सिर में गंभीर चोट लगी। उसे मेडिकल अस्पताल भेजा गया, जहां 10 फरवरी को सचिन को मृत घोषित कर दिया गया। नंदनवन पुलिस ने आरोपी दर्शन भांडेकर के खिलाफ पहले धारा 307, 323 के तहत मामला दर्ज किया था। सचिन की मौत के बाद धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर दर्शन को गिरफ्तार कर लिया गया है।

दोस्त ने दोस्त को मारा

शनिवार को कलमना क्षेत्र में अज्जू इब्राहिम शेख पर उसके ही दोस्त करण ने मामूली विवाद में घातक शस्त्र से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार शनिवार को दोपहर में किसी बात को लेकर अज्जू का करण के साथ विवाद हो गया और तैश में आकर करण ने अज्जू की घातक शस्त्र से हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी करण फरार हो गया। करण के बारे में पुलिस को पता चला है कि, वह चिकन सेंटर में काम करता था। वह शहर में लावारिस की तरह रहता था। कलमना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर फरार आरोपी करन की तलाश शुरू कर दी है।




Tags:    

Similar News