नागपुर: विद्यार्थियों की गुणवत्ता जांचने एक ही दिन परीक्षा

  • तीसरी, छठी और नौवीं के विद्यार्थियों की परीक्षा
  • राज्य स्तर पर उपलब्ध होंगे प्रश्न-पत्र

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-23 12:45 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर. राज्य के सभी सरकारी, अनुदानित तथा निजी स्कूलों में विद्यार्थियों की गुणवत्ता का स्तर जांचने के लिए 3 नवंबर को अभ्यास परीक्षा ली जाएगी। संपूर्ण राज्य में एक ही दिन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिले में 2 हजार से अधिक स्कूलाें के विद्यार्थी परीक्षा में सहभागी होंगे। परीक्षा परिणाम के आधार पर सरकार आगे की शैक्षणिक नीति तय करेगी।

तीसरी, छठी और नौवीं के विद्यार्थियों की परीक्षा : राष्ट्रीय शैक्षणिक संशोधन प्रशिक्षण केंद्र नई दिल्ली व भारत सरकार के शालेय शिक्षण विभाग के माध्यम से अभ्यास परीक्षा का आयोजन किया गया है। राज्य शैक्षणिक संपादन सर्वेक्षण अंतर्गत राज्यभर में परीक्षा का नियोजन किया गया है। नागपुर जिले के चुनिंदा 2 हजार स्कूलों का चयन किया गया है जिनके कक्षा तीसरी, छठी और नौवीं के विद्यार्थियों की परीक्षा ली जाएगी।

राज्य स्तर पर उपलब्ध होंगे प्रश्न-पत्र

कक्षा तीसरी की परीक्षा बुनियादी साक्षरता व संख्याज्ञान के आधार पर होगी। कक्षा छठी की परीक्षा में भाषा, गणित और विज्ञान के प्रश्न पूछे जाएंगे। कक्षा नौवीं की परीक्षा के प्रश्न-पत्र भाषा, गणित, सामाजिक शास्त्र और विज्ञान पर आधारित रहेंगे। सभी कक्षाओं की प्रश्न-पत्रिका राज्य स्तर पर उपलब्ध कराए जाने की जिला परिषद शिक्षा विभाग से जानकारी मिली है। अभ्यास परीक्षा के लिए जिला परिषद, महानगरपालिका, शासकीय अनुदानित तथा निजी गैरअनुदानित चुनिंदा स्कूलों का चयन किया गया है।


Tags:    

Similar News