कार्रवाई: 86 किलो गांजा जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
पुलिस ने नाकाबंदी कर दबोचा
डिजिटल डेस्क, नागपुर। तेलंगाना से गांजे की खेप लेकर जा रहे दो तस्करों को पुलिस ने चंद्रपुर-नागपुर रोड पर अमृतसर पंजाबी ढाबे के सामने रूईखैरी परिसर में नाकाबंदी कर धरदबोचा। तस्करों से 86 किलो 720 ग्राम गांजा व कार सहित करीब 10.30 लाख रुपए का माल जब्त किया। तस्करों के नाम इकराम हुसैन इकबाल हुसैन (21), फतेहगंज, पूर्वी तहसील फरीदपुर, जिला बरेली (यू.पी.) और राजकुमार अशोककुमार सिवर (19), कलुबास, डोंगरगढ, बीकानेर (राजस्थान) निवासी है। दोनों प्लास्टिक की बोरी में वनस्पति गांजा ले जाते हुए पकड़ाए।
गांजे की कीमत 8.60 लाख रुपए : पुलिस के अनुसार ग्रामीण क्राइम ब्रांच के निरीक्षक ओमप्रकाश कोकाटे के नेतृत्व में नववर्ष पर अवैध धंधों पर अंकुश लगाने पुलिस गश्त कर रही थी। इस दौरान गुप्त सूचना मिली कि बुटीबोरी क्षेत्र में तेलंगाना से नागपुर की ओर कार (यू.पी.-84-एफ.-8205) में गांजे की खेप भेजी गई है। पुलिस दस्ते ने बुटीबोरी परिसर में चंद्रपुर-नागपुर रोड पर अमृतसर पंजाबी ढाबा के सामने रूईखैरी इलाके में नाकाबंदी की और कार को रोका। कार सवार चालक इकराम और उसके साथी राजकुमार को पुलिस ने दबोच लिया। तलाशी में 86 किलो 720 ग्राम गांजा मिला। गांजे की कीमत करीब 8.60 लाख रुपए बताई गई है। पुलिस ने गांजा, कार सहित दो मोबाइल जब्त कर लिया।
नववर्ष में ग्रामीण पुलिस की पहली बड़ी कार्रवाई : नववर्ष में गांजा तस्करों के खिलाफ ग्रामीण पुलिस की यह पहली बड़ी कार्रवाई है। दोनों आरोपियों पर बुटीबोरी थाने में धारा 20, 22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपियों को माल सहित पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस निरीक्षक ओमप्रकाश कोकाटे, उपनिरीक्षक आशीष मोरखड़े, एएसआई महेश जाधव, हवलदार अरविंद भगत, गजेंद्र चौधरी, मिलिंद नांदुरकर, संजय बांते, मयूर ढेकले, सत्यशील कोठारे, पुलिस नायब अमृत किनगे, पुलिस नायब राकेश तालेवार, चालक आशुतोष लांजेवार, सुमित बांगडे ने कार्रवाई की।