राजनीति: बालासाहब ठाकरे हमारे आदर्श हैं उनके प्रति आदर है : केसरकर

आरोप पर पलटवार

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-13 12:06 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर । शिवसेना (उबाठा) गुट के विधायक अनिल परब के आरोप पर शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने कहा सफाई दी कि, बालासाहब ठाकरे हमारे आदर्श हैं। उनके प्रति मेरे दिल में आदर है। विपक्ष का पक्ष कमजोर पड़ने पर इस तरह के उल-जलूल आरोप लगाए गए हैं। परब ने कहा कि, केसरकर ने अपात्रता की सुनवाई में बालासाहब ठाकरे के प्रति गलत शब्द का प्रयोग कर अपमान किया है, जिसके आशीर्वाद से राजनीति में चमकने का अवसर मिला, उसके बारे में इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं।

परब ने कहा कि, बालासाहब ठाकरे का साल 2012 में निधन हो गया। उसके दो साल बाद केसरकर ने शिवसेना में प्रवेश किया। केसरकर ने सुनवाई में बालासाहब ठाकरे पर पार्टी में मनमानी, चुनाव से कतराना, लोकतंत्र का पालन नहीं करने का बयान दर्ज कराया। बालासाहब के रहते केसरकर पार्टी में नहीं थे। इस तरह के आरोप लगाकर उनका अपमान किया है। उद्घव ठाकरे ने कहा कि, केसरकर शिक्षा मंत्री है, लेकिन उनकी शिक्षा कम पड़ने की चुस्की ली। इन आरोपों को केसरकर ने खारिज किया। उन्होंने कहा कि, बालासाहब के प्रति अपमानजनक शब्द का प्रयोग मैं सोच भी नहीं सकता। मैंने अध्यक्ष के सामने लिखित जवाब पेश किया है। शाम तक कॉपी हाथ में आने पर सबूत सामने रखूंगा।

Tags:    

Similar News