ओबीसी : अजित पवार ने कहा - दिखावे के आंसू बहा रही भाजपा, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सम्मेलन

  • पराजय से सत्ता पक्ष के नेता हैरान हैं
  • जाति निहाय जनगणना नहीं कराना चाहती है
  • शत्रु की पहचान कराने का समय है

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-04 10:33 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर. ओबीसी आरक्षण के मामले में भाजपा की भूमिका को स्वांगभरी ठहराते हुए विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजित पवार ने कहा है कि भाजपा छिपे एजेंडे को चला रही है। उन्होंने कहा-मंडल आयोग का विरोध करने वाली भाजपा, अब ओबीसी के लिए दिखावे के आंसू बहा रही है। ओबीसी आरक्षण के संबंध में केंद्र सरकार ने डेटा को जानबूझकर त्रुटिपूर्ण कहा है। भाजपा कोई भी आरक्षण नहीं चाहती है। ‘मंडल तुम्हारा, कमंडल हमारा’ का नारा देने वाली इस पार्टी की नीति को मत भूलिए। शनिवार को महात्मा फुले सभागृह रेशमबाग चौक परिसर में राकांपा ओबीसी सेल के सम्मेलन का उद्घाटन अजित पवार ने किया। इसी मौके पर वे कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।

पराजय से सत्ता पक्ष के नेता हैरान हैं

पवार ने कहा कि राज्य सरकार के विरोध में लोगों में आक्रोश है। यह आक्रोश व्यक्त होगा। गद्दारों को शिवसेना सबक सिखाएगी। ‘पचास खोके, एकदम ओके’ वाले घटनाक्रम को मत भूलिए। पवार ने कहा कि राज्य में महाविकास आघाड़ी की सत्ता रहते समय केंद्र से अपेक्षित सहयोग नहीं मिला। मंडल विरोधी ढोंगी नेताओं के चेहरों को बेपर्दा करने का समय है। पराजय की आशंका से स्थानीय निकाय संस्थाओं के चुनाव नहीं कराए जा रहे हैं। विधान परिषद चुनाव में पराजय से सत्ता पक्ष के नेता हैरान हैं।

जाति निहाय जनगणना नहीं कराना चाहती है

राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील ने कहा कि भाजपा किसी भी स्थिति में जाति निहाय जनगणना नहीं कराना चाहती है, इसलिए वह जनगणना के विषय को टाल रही है। ओबीसी नेतृत्व को कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है। भाजपा ने लालू प्रसाद यादव, मुलायम सिंह यादव, नितीश कुमार सहित राज्य में छगन भुजबल के विरोध में षड़यंत्र रचकर इन नेताओं की राजनीति को समाप्त करने का प्रयास किया। नए संसद भवन के लोकार्पण के लिए राष्ट्रपति को आमंत्रित नहीं किया गया। राम मंदिर के कार्यक्रम के लिए तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को नहीं बुलाया गया। हिंदुत्व को लेकर राजनीति की जाती है। रेशमबाग का संघ ही हिंदुत्व नहीं है।

शत्रु की पहचान कराने का समय है

प्रा. हरि नरके ने कहा कि ओबीसी के शत्रु की पहचान कराने का समय है। सम्मेलन में राकांपा ओबीसी सेल के प्रदेश अध्यक्ष ईश्वर बालबुधे का सत्कार किया गया। पूर्व मंत्री अनिल देशमुख, विधायक अमोल मिटकरी, बसवराज पाटील, डॉ. अंजलि सालवे, साक्षी पवार, सक्षणा सलगर ने भी संबोधित किया। मंच पर विधायक देवेंद्र भुयार, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध मोहिते, खुशाल बोपचे, रमेश बंग, दीनानाथ पडोले, प्रवीण कुंटे, कल्याण आखाडे, राजा राजापुरकर, दुनेश्वर पेठे, शेखर सावरबांधे, सलिल देशमुख, उपस्थित थे। प्रस्तावना अनिल ठाकरे ने रखी। संचालन श्रीकांत शिवणकर ने किया।

Tags:    

Similar News