नागपुर: गोपाल कृष्ण नगर वाठोडा में नवरात्र उत्सव
- वाठोडा में नवरात्र उत्सव
- सप्तमी को भव्य महाप्रसाद का आयोजन
- 851 मनोकामना दीप अखंड ज्योत का नया कीर्तिमान
डिजिटल डेस्क, नागपुर | गोपाल कृष्ण नगर स्थित वाठोडा के जय शीतला माता मंदिर में अश्विन नवरात्रि उत्सव की तैयारी की जा रही है। ट्रस्ट के अध्यक्ष मदन अडकीने, कार्याध्यक्ष राजेश पौनिकर के मार्गदर्शन में एवं मंदिर के पुजारी जितेंद्र पांडेय द्वारा पल्लव पूजन करके 15 अक्टूबर से नवरात्रि उत्सव मनाया जायेगा। मंदिर में पिछले 25 वर्षों से सैकड़ों की संख्या में अखंड मनोकामना ज्योत स्थापना की जाती है।
सप्तमी को भव्य महाप्रसाद का आयोजन
इस मंदिर का आकर्षण है कि यहां माता वैष्णोदेवी की गुफा और मनोकामना कुंड बनवाया जाता है। सैकड़ों भक्तों की उपस्थिति में सुबह-शाम माता की आरती होती है और सप्तमी को भव्य महाप्रसाद का आयोजन किया जाता है। नवरात्रि उत्सव में आनंद शाहू, धीरज भोयर, मयूर अडकीने, रोहित लांबट, अभिलाष कावले, मंगेश अडकीने, प्रफुल्ल चौहान, संजय पौनिकर, कैलास गौर, अनमोल कावले, विक्की डूंबरे, हरिष जाचक व अन्य का सहयोग होता है।
थाडेश्वरी राम मंदिर में नवरात्रोत्सव की भव्य तैयारियां
उधर थाडेश्वरी राम मंदिर तिलक पुतला महल में शारदीय नवरात्रि के उपलक्ष्य में 15 से 23 अक्टूबर तक महामंडलेश्वर माधवदास महाराज के परम सानिध्य में 851 मनोकामना अखंड दीप ज्योत प्रज्वलन की स्थापना की जायेगी । इस अवसर पर प्रतिदिन दुर्गा सप्तसती का पाठ हवन 11 विद्वान पंडितों के आचार्यत्व में संपन्न होगा। इस अवसर पर जस गायन, रास गरबा की धूम होगी तथा प्रतिदिन महाआरती होगी। विशेषता में कोलकाता के कलाकारों द्वारा माताजी के गरबा को सजाकर आकर्षक रूप दिया जायेगा। इस कार्यक्रम में समस्त थाडेश्वरी परिवार प्रयत्नशील हैं। यह संपूर्ण जानकारी मंदिर के व्यवस्थापक यशदास वैष्णव ने दी है।