नागपुर: कर्नल काले की रफाह हमले में मौत, इसराइल ने दिया है मामले की जांच के आदेश

  • गाजा में प्रतिनियुक्ति पर गए थे भारतीय सेना के पूर्व कर्नल वैभव काले
  • पूर्व कर्नल वैभव काले सोमवार को रफाह में मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-14 15:57 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर। लगभग दो महीने पहले संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में सहभागी हुए और गाजा में प्रतिनियुक्ति पर गए भारतीय सेना के पूर्व कर्नल वैभव काले सोमवार को रफाह में मौत हो गई। वे एक कर्मचारी के साथ यूएन फ्लैग में अधिकृत वाहन से रफाह स्थित यूरोपियन अस्पताल में जाते समय हुए हमले में उनकी मौत हो गई। इसराइल व हमास हमले में यह पहली अंतरराष्ट्रीय मौत मानी जा रही है। इसके अलावा संयुक्त राष्ट्र संघ का एक कर्मचारी जख्मी हुआ है। उसपर उपचार शुरू है।

वैभव काले का नागपुर के भवंस विद्यामंदिर में शालेय शिक्षण हुआ था। काले एनडीए व उसके बाद आईएमएम के जरिये सेना में नियुक्ति हुए थे। 11 जम्मू कश्मीर रायफल्स बटालियन अंतर्गत उन्होंने विविध क्षेत्रों में सेवा दी। 22 वर्ष की सेवा के बाद 2022 में वे सेना से सेवानिवृत्त हुए। इसके बाद वे दो अलग-अलग निजी कंपनी में उच्च पद पर सेवारत थे। लेकिन वह नौकरी छोड़कर उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासचिव अंतर्गत ‘यूएडीएसएस’ में सेवा शुरू की। उनकी पहली पोस्टिंग गाजा पट्टी के रफाह में थी। हमास के विरूद्ध युद्ध में इसराइल ने रफाह पर हमला शुरू कर बमबारी और गोलीबार शुरू की है। वहां पिछले महीने में 12 अप्रैल को वैभव काले निरीक्षक के रुप में नियुक्त हुए थे। सोमवार को हमले में उनकी मौत हो गई।

Tags:    

Similar News