Nagpur News: विधायक निवास में इस बार हाईटेक कक्ष नहीं, निधि पर कैंची चलने का परिणाम, अधर में बड़े काम
- विधान परिषद उपसभापति नीलम गोर्रे ने तारीफ की थी
- प्रस्ताव भेजने को कहा था पर इस बार प्रावधान ही नहीं
Nagpur News : लोक कर्म विभाग ने पिछले वर्ष विधायक निवास में वातानुकूलित व वेल फर्निश्ड दो हाईटेक कक्ष तैयार किए थे। विधान परिषद उपसभापति नीलम गोर्रे ने इन हाइटेक कक्षों को देखने के बाद इस तरह के और कक्ष तैयार करने के लिए प्रस्ताव भेजने की सूचना दी थी। लोक कर्म विभाग ने प्रस्ताव भेजा, लेकिन निधि पर कैंची चलने से इस बार इस दिशा में काम नहीं हो सकेगा। लोक कर्म विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने विधायक निवास की बिल्डिंग नं. 2 में कक्ष नं. 39 व कक्ष नं. 145 को हाइटेक बनाया था। पीडब्ल्यूडी ने इन दोनों कक्षों को बेहद सुंदर व आकर्षक बनाया था। विधान परिषद उपसभापति नीलम गोर्रे ने विधायक निवास पहुंचकर इन कमरों को देखने के बाद पीडब्ल्यूडी के काम की तारीफ की थी।
विधायकों के लिए इस तरह के आैर हाइटेक कक्ष बनाने की सूचना की थी। सरकार को प्रस्ताव भेजने को कहा था। इस बार निधि पर कैंची चलने से यह काम आगे नहीं बढ़ सकेगा। इस तरह के हाइटेक कक्ष तैयार करने के लिए निधि की काफी जरूरत होती है। स्टेट बजट में भी इसके लिए निधि का प्रावधान नहीं किया गया था। विधायक निवास में ये हाइटेक कक्ष किस विधायक को अलॉट होंगे, यह अभी कह पाना मुश्किल है। निधि पर कैंची चलने से शीत सत्र में किसी बड़े प्रोजेक्ट पर काम नहीं हो रहा है।