New Delhi News: शाह के आवास पर हुई महायुति की महाबैठक में नई सरकार के गठन पर हुआ मंथन
- केन्द्र में मंत्री बन सकते हैं प्रफुल्ल और श्रीकांत
- फडणवीस और अजित के बीच हुई चर्चा
- केन्द्र में मंत्री बन सकते हैं प्रफुल्ल और श्रीकांत
New Delhi News : महाराष्ट्र में नई सरकार गठन को लेकर गुरूवार को केन्द्रीय गृह मंत्री के आवास पर महायुति के वरिष्ठ नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। लगभग दो घंटे चली इस बैठक में अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, देवेन्द्र फडनवीस और अजित पवार ने शिरकत की। इस बैठक में मुख्यमंत्री का चेहरा और महायुति में शामिल दलों के बीच मंत्रालय के बंटवारे पर चर्चा हुई। बैठक के बाद फडनवीस और अजित पवार मुंबई के लिए jरवाना हो गए, लेकिन एकनाथ शिंदे अभी दिल्ली में ही हैं। जानकारी के मुताबिक सूबे का नया मुख्यमंत्री भाजपा का होगा और इस पद के लिए देवेन्द्र फडनवीस का नाम सबसे आगे है। सूत्र बताते हैं कि पिछली सरकार की तरह नई सरकार में भी दो उपमुख्यमंत्री बनाए जाएंगे, जिसमें एक शिवसेना का और दूसरा राकांपा का होगा। सूत्र यह भी बताते हैं कि शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को मुख्यमंत्री पद की भरपाई के लिए तीन बड़े विभागों शहरी विकास, लोक निर्माण विभाग और जल संसाधन सहित कैबिनेट में लगभग एक दर्जन सीटें मिल सकती है। इसी प्रकार अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा को वित्त मंत्रालय सहित 8 से 9 विभाग मिलने की संभावना है।
मुख्य बैठक से पहले शाह-शिंदे मिले
अमित शाह के आवास पर महायुति के तीनों दलों के वरिष्ठ नेताओं की बैठक से पहले शाह और नड्डा के बीच बातचीत हुई। बाद में इस बैठक में एकनाथ शिंदे भी शामिल हुए और तीनों नेताओं के बीच लगभग आधे घंटे की चर्चा हुई। बाद में अजित पवार और देवेन्द्र फडणवीस भी इस बैठक में शामिल हुए। इस बैठक से पहले शिंदे ने कहा कि सभी मुद्दों पर सहमति बन जाएगी। मुख्यमंत्री बनाने में कोई अड़चन नहीं है।
फडणवीस और अजित के बीच हुई चर्चा
महायुति की मुख्य बैठक से पहले राकांपा (अजित) सांसद सुनील तटकरे के आवास पर अजित पवार और देवेन्द्र फडनवीस के बीच बैठक हुई। इस बैठक में राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल भी मौजूद रहे। जानकारी के मुताबिक इस बैठक में नई सरकार में राकांपा के कोटे में आने वाले संभावित मंत्रालयों को लेकर चर्चा हुई। नई सरकार में अजित पवार का एक बार फिर उपमुख्यमंत्री बनना लगभग तय है तो वहीं उन्हें पहले की तरह वित्त मंत्रालय मिलना भी तय माना जा रहा है। इस बैठक के बाद फडनवीस और जूनियर पवार महायुति की बैठक के लिए शाह के आवास पर पहुंचे।
2 दिसंबर को शपथ ग्रहण संभव
सूत्रों के मुताबिक 2 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हो सकता है। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और कई केन्द्रीय मंत्री शामिल हो सकते हैं।
केन्द्र में मंत्री बन सकते हैं प्रफुल्ल और श्रीकांत
एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री नहीं बनने की स्थिति में केन्द्रीय मंत्रिमंडल में शिवसेना को एक अतिरिक्त बर्थ मिल सकती है। ऐसे में एकनाथ शिंदे के सांसद पुत्र श्रीकांत शिंदे की लॉटरी लगने की संभावना है। इसी प्रकार राकांपा कोटे से प्रफुल्ल पटेल को केन्द्र में कैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है। बता दें कि मोदी सरकार 3.0 में राकांपा को राज्य मंत्री पद की पेशकश की गई थी, लेकिन तब राकांपा राजी नहीं हुई थी। अब जबकि लोकसभा और राज्यसभा मिलाकर राकांपा के कुल चार सांसद हो गए हैं, तब राकांपा को केन्द्र में एक कैबिनेट रैंक मिलने की उम्मीद है।